बिलासपुर, 3 अगस्त । campussamachar.com, बारिश , पुराने भवन समेत विभिन्न कारणों से जर्जर हो चुके स्कूल भवनों में कक्षाएं संचालित करने पर रोक लगा दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर (DEO bilaspr) की ओर से सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO ), सभी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी को इस संबंध में आदेशित किया गया है ।
DEO bilaspur की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि नवीन शिक्षा सत्र 2023 – 24 के पूर्व माह जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी को निर्देश प्रदान किए गए थे कि प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेंडरी शाला में अध्यापन कक्ष जर्जर होने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को किसी भी स्थिति में उस कक्ष में ना पढ़ाएं । आगे यह भी कहा है कि इस संबंध में पूर्व की बैठकों में भी निर्देश दिए गए थे और पुनः संबंधित को निर्देशित किया जाता है कि शाला भवन जर्जर होने अथवा स्थान कम होने की स्थिति में शाला दो पालियों में संचालित की जाएँ अथवा समीपस्थ अन्य शाला भवनों का उपयोग भी अध्ययन अध्यापन के लिए किया जा सकता है ।
bilaspur news today : आगे निर्देश दिये गए हैं कि सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) एवं प्राचार्य को निर्देशित किया जाता है कि जिले के समस्त 198 संकुलों की अधीन शालाओं की समीक्षा कर तत्काल प्रतिवेदन DEO ऑफिस को प्रेषित करें । वर्तमान में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत शालाओं की मरम्मत कार्य चल रहा है, इसलिए कार्यदायी संस्था से संपर्क कर आवश्यक सुधार शीघ्र कराएं । गौरतलब है कि लगातार शालाओं के जर्जर होने की स्थिति प्रकाश में आ रही है, इसलिए शिक्षा विभाग ने सावधानी बरतते हुए पूर्व में ही निर्देशित कर दिया है।