- शिक्षकों के नाम गायब होने की इस प्रकरण को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बिल्हा ब्लाक अध्यक्ष साधेलाल पटेल शुरू से ही उठाते रहे हैं लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी आश्वासन देकर काम चलाने की कोशिश में है।
बिलासपुर, 31 जुलाई । campussamachar.com, बिलासपुर में शिक्षकों के प्रमोशन काउंसलिंग और स्थापना में से इतना बड़ा खेल हुआ है कि आज शासन तक पहुंच गई और संयुक्त निदेशक शिक्षा बिलासपुर संभाग को निलंबित किया गया लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि जिले के बिल्हा ब्लॉक के तमाम शिक्षकों के नाम ही प्रमोशन सूची से गायब हो गए। शिक्षकों का दर्द सुनने वाला की नहीं केवल आश्वासन मिल रहा हैं । शिक्षकों के नाम गायब होने की इस प्रकरण को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बिल्हा ब्लाक अध्यक्ष साधेलाल पटेल शुरू से ही उठाते रहे हैं लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी आश्वासन द्वारा आश्वासन देकर काम चलाने की कोशिश में है। उधर शिक्षकों के नाम छूटने के मामले को लेकर के शिक्षकों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
cg news in hindi : आज इसी मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक को नाम जोड़ने का ज्ञापन सौपा गया। deo कौशिक ने कहा कि बिल्हा के शिक्षकों का सभी नाम जोड़ा जाएगा । ज्ञापन को मार्क कर प्रशांत जी खण्ड प्रभारी को दिया गया । उन्होने भी संघ के सभी सदस्यों ने चर्चा किया व सभी को आश्वस्त किया कि सबका नाम जोड़ा जायेगा।
bilaspur news : आज ज्ञापन देने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशिएशन के प्रांतीय सचिव मनोज सन्नाड य जिला अध्यक्ष सतोष सिह जिला सचिव जय कौशिक ब्लाक अध्यक्ष साधे लाल पटेल, आदित्य पांडेय, कमलनारायण गोराहा, आलोक पांडेय, रामगोपाल साहू , प्रेस राय महेन्द उपाध्याय, समीर शुक्ला, दिलीप साहू , दिलहरण यादव, बलदाऊ यादव, हरिशंकर देवांगन , रूबी खान, कुंती ध्रुव, वैशाली टेबेकर, दयावती साहू , सदमा बेगम सहित सभी साथी उपस्थित रहे । यह जानकारी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बिल्हा के अध्यक्ष साधे लाल पटेल ने दी।