Breaking News

bilaspur news : 43 वर्ष 9 माह की शिक्षकीय सेवा के बाद हरिदयाल श्यामले प्रधान पाठक सेवानिवृत, तरह तरह के गिफ्ट देकर दी गयी विदाई , शेर -ओ-शायरी भी हुई

  • छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष सीके महिलांगे के द्वारा शाल , श्रीफल,  पेन डायरी और गुलदस्ता भेंट करके सम्मान किया गया और उनके शाला के समस्त स्टाफ के द्वारा सैमसंग का मोबाइल गिफ्ट में प्रदान किया गया।
  • सीके महिलांगे के द्वारा विदाई गीत के समा बांधा गया और शेरो शायरी और कविताएं प्रस्तुत की गई कार्यक्रम का संचालन श्रीमती डेविड मैडम के द्वारा किया गया

बिलासपुर, 31 जुलाई । campussamachar.com,  शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहतराई संकुल केंद्र भरारी विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के श्री हरिदयाल श्यामले प्रधान पाठक 62 वर्ष अर्धवार्षिकी पूर्ण करने के पश्चात आज 31 जुलाई 2023 को 43 वर्ष 9 माह की सेवा पूर्ण करने के बाद आज सेवानिवृत्त हुए।  उन्होंने अपने जीवन काल के पढ़ाई लिखाई से लेकर शिक्षक बनने की लालसा उनकी तमन्ना के बारे में विस्तार से बताया गया और वे एक किसान पुत्र रहे हैं जो बच्चों को तन मन लगाकर अच्छे ढंग से पढ़ाया करते थे । मोहतराई में 40 साल तक शिक्षकीय जीवन व्यतीत किया।

bilaspur news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष सीके महिलांगे के द्वारा शाल श्रीफल पेन डायरी और गुलदस्ता भेंट करके सम्मान किया गया और उनके शाला के समस्त स्टाफ के द्वारा सैमसंग का मोबाइल गिफ्ट में प्रदान किया गया।

cg news : इस तरह से शाला परिवार से हमेशा जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया गया नव नियुक्त प्रधान पाठक रियाज खान के द्वारा कार्यभार ग्रहण किया और उनके द्वारा श्याम ले सर जी का फूल गुलदस्ता गिफ्ट देकर सम्मान किया गया तथा उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की गई ।

bilaspur education news : सीके महिलांगे के द्वारा विदाई गीत के समा बांधा गया और शेरो शायरी और कविताएं प्रस्तुत की गई कार्यक्रम का संचालन श्रीमती डेविड मैडम के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में प्रदीप हालदार और वंदना सिंह ठाकुर और एकता साहू और कौशल प्रसाद डाहिरे प्रधान पाठक संतोष राव मराठा और शैक्षिक समन्वयक संजय यादव और रोहित खरे देवांगन  और यादव जी उपस्थित रहे इस तरह श्यामले सर जी को कोटि कोटि बधाई और शुभकामनाएं छत्तीसगढ़ प्रधान कल्याण संघ की ओर से ज्ञापित किया गया और उनके दीर्घायु होने स्वस्थ रहने और मस्त रहें के साथ उनका अभिनंदन वंदन चंदन करते हुए भावभीनी विदाई दी गई ।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech