Breaking News

Old Pension Scheme : अटेवा का नारी शक्ति पेंशन अधिकार सम्मेलन कल 30 जुलाई को लखनऊ में, आएंगी प्रदेश भर की महिला शिक्षक कर्मचारी

नारी शक्ति पेंशन अधिकार सम्मेलन की तैयारियों के लिए बैठक हुई। File Photo
  • अटेवा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सह प्रभारी ज्योतिशिखा मिश्रा व डा० नीतू यादव ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़कर पुरानी पेंशन (Old pension scheme) बहाल करें
  • यह आयोजन राजधानी लखनऊ स्थित कृषि विभाग स्थित सभागार में  किया जाएगा।

लखनऊ, 29 जुलाई ।  campussamachar.com,  कल 30 जुलाई को लखनऊ में होने वाले अटेवा के नारी शक्ति पेंशन अधिकार सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। आयोजको के अनुसार इस सम्मेलन में  पूरे प्रदेश भर की महिला शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन (Old pension scheme) के लिये हुंकार भरने  के लिए पहुँचने वाली हैं। यह आयोजन राजधानी लखनऊ स्थित कृषि विभाग स्थित सभागार में  किया जाएगा।

atewa news : सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी देते हुए  पेंशन बचाओ मंच के मीडिया प्रभारी डॉ0राजेश कुमार ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली (Old pension scheme)  के शिक्षक व कर्मचारियों के साथ-साथ अब महिला शिक्षक व कर्मचारियों ने भी कमर कस ली है। इसी क्रम में कल दिनांक.30 जुलाई 2023 को लखनऊ में कृषि विभाग स्थित सभागार में नारी शक्ति पेंशन अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें पूरे प्रदेश भर से महिलाएं भाग लेंगी।

ops news : अटेवा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी रंजना सिंह ने कहा कि कल होने वाला सम्मेलन ऐतिहासिक होगा क्योंकि प्रदेश की राजधानी में पहली बार मातृशक्ति सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराएंगी। अब महिलाओं ने भी ठान लिया है कि किसी भी कीमत पर पुरानी पेंशन (Old pension scheme)  बहाल करा कर ही दम लेंगे। अटेवा (ATEWA) के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि अटेवा द्वारा हाल ही NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा काफी सफल रही इस यात्रा ने पूरे प्रदेश के शिक्षक व कर्मचारियों को जागरूक करने का काम किया है । आज प्रदेश का हर शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन Old pension scheme)  की बहाली के लिये प्रतिबद्ध है। इस सम्मेलन के माध्यम से पेंशन आंदोलन में अधिक से अधिक नारी शक्तियों को जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा- विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की केंद्रीय टीम में बड़ा बदलाव , 3 EX CM टीम में किए गए शामिल , 13 उपाध्यक्ष, 8 महामंत्री नियुक्त, देखिये सूची

Old pension scheme news  : अटेवा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सह प्रभारी ज्योतिशिखा मिश्रा व डा० नीतू यादव ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़कर पुरानी पेंशन (Old pension scheme) बहाल करें क्योंकि पुरानी पेंशन (Old pension scheme)  ही सरकारी शिक्षक व कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech