Breaking News

bilaspur news : योगाचार्य सम्मान समारोह में योग सेवकों का हुआ सम्मान, जय कौशिक भी सम्मानित हुए

  • योग को सेवा के रुप में हर वर्ष लगातार जन जन तक पहुंचाने, विश्व योग दिवस का आयोजन और योग के लिए लोगों को प्रेरित कर स्वस्थ रखने प्रयास के लोग लगभग बिलासपुर से तीस लोगों का सम्मान किया गया।

बिलासपुर , 29 जुलाई । campussamachar.com,  बिलासपुर शहर के कोन्हेर गार्डन में रविन्द्र सिंह छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य के मुख्य आतिथ्य, डॉ के के साव, सुरेश कश्यप सांख्यिकी अधिकारी के विशिष्ट अतिथ्य में आयुष मंत्रालय, आई एन ओ, सूर्या फाउंडेशन के मार्गदर्शन में बिलासपुर की विभिन्न जगहों पर योग कराने वाले योगाचार्यों का आज 29 जुलाई 2023 को सम्मान किया गया।

bilaspur news in hindi : इसका आयोजन हरिहर ऑक्सीजोन, योगासन स्पोर्ट्स, डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि अनिल तिवारी ने सी वी रमन वि वि में, आलोक शर्मा ने डी पी विप्र विधि महाविद्यालय में, जय कौशिक व्याख्याता , लक्ष्मी अनंत,कृष्णकुमार कश्यप, आरती सप्रे ने तिफरा शासकीय स्कूल में, विजय कुमार, प्रियंका पटेल ने नगर सेना में, नीलम कश्यप ने मैग्नेटो मॉल में, सोनिया साहू ने खंडेलवाल बजाज में, मोनिका पाठक ने अटल बिहारी वाजपेई वि वि में, आदित्य पाटनवार ने सतबहिनिया मंदिर में, कंचन चौहान ने व्यापार विहार दीनदयाल गार्डन में मीनाक्षी श्रीवास्तव ने कृष्णा पब्लिक स्कूल में तथा सिकंदर रजक व ऋतु सिंह ने कंपनी गार्डन में योग प्रोटोकाल के अनुरूप लोगों को योग कराया था, उन सभी का व हरियर ऑक्सीजोन के सदस्यों व उन सभी लोगों का सम्मान किया गया जिन्होंने योग के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए विभिन्न स्थानों पर योगा कराकर लोगों को जागरूक किया।

yog diwas news : सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए रविंद्र सिंह, सदस्य राज्य योग आयोग ने योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे, जिनको आज सम्मानित किया गया,  उन सब की तथा आयोजको को साधुवाद देते हुए कहा कि वाकई में ये जो योगाचार्य सम्मान समारोह किया जा रहा है, इस विशेष सोच की तारीफ करता हूं। आगे भी योग के क्षेत्र में आप सभी इसी प्रकार जुड़े रहे। सभी को बहुत बहुत बधाई दी। इस अवसर पर संयोजक भुवन वर्मा, संयोजक एवम आई एन ओ के बिलासपुर छ ग प्रभारी डॉ शंकर यादव, मास्टर ट्रेनर सिकंदर रजक के साथ पूरी हरियर की टीम उपस्थित रही। आभार प्रदर्शन डॉ शंकर यादव ने दी ।

 यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा- विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की केंद्रीय टीम में बड़ा बदलाव , 3 EX CM टीम में किए गए शामिल , 13 उपाध्यक्ष, 8 महामंत्री नियुक्त, देखिये सूची

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech