- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए यहाँ से 3 वरिष्ठ नेताओं को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है, इनमें पूर्व CM डाकटर रमन सिंह, पूर्व मंत्री लता उसेंडी और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे शामिल है।
- उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई बनाए गए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
- पार्टी को धार देने में जुटे बीएल संतोष पूर्ववत संगठन महासचिव बने रहेंगे
नई दिल्ली/ लखनऊ, 29 जुलाई । campussamachar.com, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024 ) के पहले केंद्रीय पदाधिकारियों की टीम में बड़ा फेरबदल किया है । इसमें 13 उपाध्यक्ष और 9 महासचिव व अन्य पदाधिकारी शामिल किए गए। आगामी लोकसभा चुनाव 202 4 और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत कई राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज 29 जुलाई 2023 को अपनी टीम के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी है।
uttar pradesh politics news : घोषित टीम में उपाध्यक्ष पद पर छत्तीसगढ़ से पूर्व CM डाक्टर रमन सिंह , राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे , झारखंड के पूर्व CM रघुबर दास , छत्तीसगढ़ की पूर्व मंत्री लता उसेंडी और राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय, मध्य प्रदेश से सौदान सिंह, ओडिशा के बैजयंत पांडा, उत्तर प्रदेश से सांसद रेखा वर्मा, uP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई और एमएलसी तारिक मंसूर , नागालैंड के एम चौबा एओ, केरल के अब्दुल्ला कुट्टी , तेलंगाना के श्रीमति डीके अरुण को शामिल किया गया है। पार्टी को धार देने में जुटे बीएल संतोष पूर्ववत संगठन महासचिव बने रहेंगे जबकि उनके सहयोगी शिवप्रकाश सह महासचिव संगठन होंगे ।
BJP news update : इसी प्रकार महासचिव पद पर उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के सदस्य अरुण सिंह, मध्य प्रदेश के कैलाश विजयवर्गीय, दिल्ली के दुष्यंत कुमार गौतम , पंजाब के तरुण चुग,महाराष्ट्र के विनोद तावड़े , राजस्थान से सुनील बंसल , तेलंगाना के सनजी बंदी सांसद और उत्तर प्रदेश के राधा मोहन अग्रवाल को नियुक्त किया गया है । भारतीय जनता पार्टी ने नई टीम में कई ऐसे पदाधिकारियों को शामिल किया है, जो विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक सक्रिय होकर पार्टी को चुनावी लाभ पहुंचाए। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए यहाँ से 3 वरिष्ठ नेताओं को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है, इनमें पूर्व CM डाकटर रमन सिंह, पूर्व मंत्री लता उसेंडी और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे शामिल है।
cg politics : राजस्थान के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वहां की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उपाध्यक्ष बनाया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्रियों डाकटर रमन सिंह और वसुंधरा राजे को केंद्रीय टीम में तो शामिल किया गया है लेकिन दोनों नेताओं को विधानसभा चुनाव जटने पर वहां का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा या नहीं ? भाजपा मध्यप्रदेश में तो वर्तमान CM शिवराज सिंह चौहान को विधानसभा चुनाव में CM फेस के रूप में दिखा रही है लेंकिन राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मामले में भी चुप्पी साधे भी है , इसी कारण माना जा रहा है कि इन दोनों विधानसभा चुनाव में पार्टी PM नरेंद्र मोदी को चेहरे पर चुनाव लड़ेगी और बहुमत मिलने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
पूरी सूची खने के लिए क्लिक करें