Breaking News

Chhattisgarh : बलरामपुर जिले में आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन योजना में छात्रों से आवेदन आमंत्रित

बलरामपुर . सहायक आयुक्त आदिवासी ने जानकारी दी है कि शिक्षण सत्र 2021-22 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के लिये आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन योजनांतर्गत बालक-बालिकाओं हेतु विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र जिला दुर्ग (कन्या) एवं जगदलपुर (बालक) में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पढ़ाई प्रारंभ किया जाना है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत ऐसे इच्छुक विद्यार्थी जो भविष्य में पढ़ाई करने के पश्चात् शिक्षक बनकर अपना योगदान देना चाहते हों वे कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर में 05 सितम्बर 2021 के पूर्व निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पूर्व जमा कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को हायर सेकण्डरी जीवविज्ञान, गणित, वाणिज्य संकाय में कम से कम 40 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा पढ़ाई पश्चात् अनुसूचित क्षेत्रों में शिक्षक के रूप में योगदान देना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक सहायक आयुक्त आदिवासी से सम्पर्क कर सकते हैं।

Spread your story

Check Also

Bilaspur DEO : जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने 17 जनवरी को प्रधानाचार्यों की मीटिंग बुलाई , जानिये क्या है एजेंडा

Bilaspur DEO : जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने 17 जनवरी को प्रधानाचार्यों की मीटिंग बुलाई , जानिये क्या है एजेंडा

Design & developed by Orbish Infotech