दंतेवाड़ा॰ भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकासखंड स्तर पर संसाधन स्त्रोत केन्द्रों में दिव्यांग बच्चों की शारीरिक बाधाओं को दूर करने में थैरपिस्ट (फिजियो 01, स्पीच 01) प्रतिमाह 20,000/- शब्दों में बीस हजार रूपये के पद हेतु प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र/अपात्र की वरीयता सूची दावा आपत्ति हेतु प्रकाशित की गई थी।
फिजियोथेरेपिस्ट के पद पर दावा आपत्ति के पश्चात फिजियोथेरेपिस्ट की अंतिम वरीयता सूची जारी की जा रही है। किसी प्रकार की आपत्ति होने पर 06 सितम्बर 2021 को समय दोपहर 3.00 बजे तक स्वयं/रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट/के माध्यम से जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कलेक्टर परिसर (पुराना कलेक्ट्रेट) जिला पंचायत के सामने जिला शिक्षा कार्यालय, जिला- दंतेवाड़ा (छग) पिन कोड- 494449 में की जा सकती है। दावा आपत्ति हेतु सूची कार्यालयीन सूचना पटल एवं दंतेवाड़ा जिले के अधिकारिक वेबसाइट www.dantewada.gov.in में देखी जा सकती हैं।