रायपुर, 23 जुलाई 2023 campussamachar.com, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने आज राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जूनेजा इन्डोर स्टेडियम में रायपुर संभाग के युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने आज राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जूनेजा इन्डोर स्टेडियम में रायपुर संभाग के युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट-मुलाकात के लिए युवाओं मे दिखा जबरदस्त उत्साह। युवाओं ने नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण पर व्यक्त किये अपने विचार।
कार्यक्रम की शुरूआत में धमतरी से आये युवा सोमेश्वर गंजीर ने ऋग्वेद के श्लोकों के साथ सपनो का छत्तीसगढ़ विषय पर जोशीले तरीके से अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जोशीले भाषण से इतना खुश हुए कि सोमेश्वर को अपने पास बुलाकर गले लगा लिया और सिर पर रखकर आर्शिवाद दिया। मुख्यमंत्री ने सोमेश्वर के लिए युवाओं से खचा-खच भरे स्टेडियम में तालियाँ बजवायीं।