Breaking News

Bilaspur news : आज के विद्यार्थी कल के भविष्य और राष्ट्र निर्माता हैं :- क्रांति साहू सामाजिक कार्यकर्ता

  • बेलतरा क्षेत्र में रायपुर एम्स की डॉ. आकांक्षा साहू, डॉ. यशश्वी साहू की टीम लगातार लोगों के बीच पहुँच कर सेवा भाव से कार्य कर रही है और बारिश के मौसम में डायरिया/मलेरिया आदि बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है । 

बिलासपुर, 23 जुलाई । campussamachar.com,  “संकल्प क्रांति सेवा बेलतरा” के तत्वाधान में प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर विद्यालय और महाविद्यालय के मेधावी विद्यार्थी जिन्होंने 65 प्रतिशत से अधिक अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है , उनको प्रेरित करने और मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम खैरा लगरा में सामाजिक कार्यकर्ता क्रांति साहू के द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही कैरियर के संबंध में उचित मार्गदर्शन दिया गया विद्यार्थियों के बीच खासकर 10 वी उत्तीर्ण होने के पश्चात विषय चुनाव को लेकर कई प्रकार का संशय रहता है इनको ध्यान में रखकर कैरियर गाइडेंस की व्यवस्था की गई विद्यार्थी पौधे, मेडल और प्रशस्ति पत्र पाकर बहुत खुश नज़र आए।

beltara news in hindi : ज्ञात हो कि संकल्प क्रांतिसेवा बेलतरा के संस्थापक क्रांति साहू  पिछले 28 वर्षों से सामाजिक सेवा के कार्यों में सक्रियता से कार्यरत हैं उनके द्वारा हमेशा नई पहल की जाती है और समाज के पिछड़े और वंचितों के उत्थान और विभिन्न समस्याओं को दूर करने का समुचित प्रयास किया जाता रहा है।  इसी कड़ी में पिछले 100 दिनों से क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर निःशुल्क शिविरों के द्वारा जन सेवा का कार्य किया जा रहा है। समाज में फैले कुरीति जैसे नशा खोरी के खिलाफ पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर “निजात कार्यक्रम” में सीपत के थाना प्रभारी नरेश चौहान के साथ मिलकर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए नशाखोरी के दुष्प्रभाव को सामने रखकर कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई गई साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बच्चों को पौधा भेंट किया गया और उचित देखभाल हेतु निर्देशित किया गया।

क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से रोगियों का निशुल्क ईलाज के साथ ही दवाई वितरण किया जा रहा है । इस कार्य हेतु रायपुर एम्स के चिकित्सिका डॉ. आकांक्षा साहू, डॉ. यशश्वी साहू की टीम लगातार लोगों के बीच पहुच कर सेवा भाव से कार्य कर रहें हैं और बारिश के मौसम में डायरिया/मलेरिया आदि बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें : bilaspur news : स्ट्रेस को अपने तक रोक, फील्ड को मोटीवेट करना ही उचित बैंकिग – अनुराग

यह हुए सम्मानित

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में करुणा यादव,आयुष, दुर्गेश कुर्रे,कल्याणी,धनेश्वरी, ओमप्रकाश, दीप्ति, आदित्य, सतीश,अजय यादव एवं वरिष्ठ जनों में राजीव केंवट, महेश कुमार, कुलदीप साहू, अतुल यादव,हितेश निषाद,कमलेश पटेल,कमल कोहली,हरप्रसाद पटेल (शिक्षक) चंद्रकली, राहुल,अनुज, राजू, आदित्य, अजय यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech