बिलासपुर, 23 जुलाई । campussamachar.com, बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल के सुपुत्र मयंक एवं पुत्रवधु हनी को आशीर्वाद देने हेतु चंडीगढ़ से विशेष रूप से बिलासपुर पधारे भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व महाप्रबंधक अनुराग मित्तल का स्वागत मित्रों व शुभचिंतको द्वारा लखीराम आडोटोरियम में किया गया।
bilaspur latest news : इस अवसर पर अजय दुबे, डी के हाटी, एस बी सिंह, योगेश तिवारी, अकील, रजक, निलेश, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश पाणिग्राही सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर अनुराग मित्तल ने बताया कि बैंकिंग जॉब में काफी स्ट्रेस रहता हैं। लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल में कभी भी स्ट्रेस को नीचे पास ऑन करने के बजाय सदैव स्टॉफ को मोटिवेट कर टारगेट एचीव करते रहे हैं। यही उनकी सफलता का राज भी हैं। तभी तो पांच साल बाद निजी कार्यक्रम में बिलासपुर आने पर भी बड़ी सँख्या में उनके साथ कार्य किये स्टॉफ उनसे मिलने पहुँचे।