- आभार वचन, प्रसाद व भोजन वितरण पश्चात कार्यक्रम का सकुशल समापन हुआ
बिलासपुर, 23 जुलाई । campussamachar.com, प्रधान पाठक पदोन्नति 2023 के पश्चात 21 जुलाई 2023 को शास. पूर्व माध्य. शाला दगोरी को बेहद कर्मठ और मृदुभाषी प्रधान पाठक मिले। 21 जुलाई दिन शुक्रवार को भरनी (तखतपुर) निवासी भरतलाल बघेल जी का शास. पूर्व माध्य. शाला दगोरी,संकुल दगोरी, विकास खण्ड बिल्हा, जिला- बिलासपुर छग में प्राचार्य सीबीएस टेकाम जी के सम्मुख प्रधान पाठक के पद पर कार्यभार प्राप्त हुआ। खुशी के पल में संकुल प्राचार्य टेकाम जी के शुभकामना और दिशा निर्देशन में शाला परिवार – शाला विकास समिति, पालक समिति, मध्याह्न भोजन प्रकोष्ठ , बाल संसद व शिक्षक साथियों द्वारा 22जुलाई दिन शनिवार को प्रधान पाठक बघेल जी के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। साथ ही बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
bilaspur news : इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष शिवशंकर सन्नाट, उपाध्यक्ष गंगा निर्मलकर, समाज सेवी शिक्षाविद दशरथ सन्नाट ,विकास समिति के सदस्य, संकुल श्रोत समन्वयक राकेश शुक्ला , मध्याह्न भोजन प्रकोष्ठ से नंदकुंवर नेताम (अध्यक्ष) कुमारी निषाद (सचिव) सदस्य, शिक्षक आशीष कुमार कटकवार, संगीता कौशिक, व स्टाफ साथ ही बाल संसद से शालानायक (प्रधानमंत्री) रामा निषाद, उपशाला नायिका कु. ज्योति साहू, शिक्षा मंत्री खुमान निराला , गृह मंत्री कृष्णा कौशिक, वित्त मंत्री कु. अंकिता कौशिक, पार्वती ध्रुव (जल विभाग) अन्य समस्त मंत्री मंडल ने पुष्प हार व तिलक चंदन लगा कर श्रीफल, साल भेंट कर व शुभकानाएं दे कर स्वागत किया।
CG news in hindi : कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से प्रारम्भ हुई। कटकवार ने हे शारदे माँ के गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी ने स्वागत स्वरूप अपने विचार भी कहे। इस अविस्मरणीय पल में नव पदस्थ प्रधान पाठक श्री बघेल सर जी आशीर्वचन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए बच्चों को 500 रु नगद पुरस्कार प्रदान किये और शाला बाल संसद कोष में 1000 रु की नगद राशि भी दान किये। समस्त बच्चों को अपनी ओर से चॉकलेट भी प्रदान किये। आभार वचन, प्रसाद व भोजन वितरण पश्चात कार्यक्रम का सकुशल समापन हुआ।