- दुर्घटना के समय पैनिक होने के बजाय विवेकपूर्ण तरीके से सबसे पहले स्वयं को बचाने, फिर आसपास के लोंगो को बचाने के बाद साज सामान को बचाने पर ध्यान देना चाहिए।
बिलासपुर, 24 जुलाई । campussamachar.com, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) सदर बाजार शाखा के स्टॉफ ने वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल के नेतृत्व में आकस्मिक आगजनी से बचने की प्रेक्टिकल ट्रेनिग ली। आयुष फायर प्रोटेक्शन के मनीष कुमार, मुनेश कुमार ने बताया कि सामान्यतः पांच मुख्य करणो से आग लगती हैं। उनमें से पहले दो कारण कार्यालयों पर लागू होते हैं। अन्य दो औद्योगिक स्थलों पर तथा अंतिम कारण घरों में लगने वाली आगजनी की घटना होती हैं। उन्होंने दुर्घटना के समय पैनिक होने के बजाय विवेकपूर्ण तरीके से सबसे पहले स्वयं को बचाने, फिर आसपास के लोंगो को बचाने के बाद साज सामान को बचाने पर ध्यान देना चाहिए।
bilaspur bank news : वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल बरसात के मौसम में सभी को विशेष सावधानी रखने का आग्रह किया हैं। पीएनबी में नियमित अग्निशमन यंत्रो की जांच करने के साथ स्टॉफ को सचेत किया जाता है। आज के प्रेक्टिकल प्रदर्शन में ललित अग्रवाल, डी अनुपमा, खुर्शीद सिद्दकी, रितेश सिंह, जयप्रकाश साहू, चंद्र कुमार साहू, शरत कुमार, ज्योति राणा, शशांक मसीह, उमा कौशिक, विकास बैस्टियन, राजेश्वरी बंधे, उमेश राम सुरेन, सशस्त्र गार्ड राजकुमार त्रिपाठी सहित समस्त स्टॉफ व सम्मानित ग्राहक उपस्थित थे।