- राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त टीकाराम सारथी व्याख्याता, रामनाथ साहू व्याख्याता, प्रतिभा यादव उच्च वर्ग शिक्षक, फूल साय सिदार प्रधानपाठक एवं हेमनारायण पटेल प्रधान पाठक ने विस्तार से रखी ज्ञापन में अपनी बात
रायपुर/ सक्ति, 14 जुलाई । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh) जब 01 नवंबर2000को मध्यप्रदेश से पृथक हुई तब अनेक अधिनियम मध्यप्रदेश शासन के कई विभागों में लागू किए गए। इसी अनुक्रम में अन्य विभागों में आउट आफ टर्न प्रमोशन का तो प्रावधान है परंतु छत्तीसगढ़ अलग होने के पश्चात शिक्षा विभाग में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं होने के कारण राष्ट्रपति और राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों में हताशा और निराशा का भावना वर्तमान में पूरे प्रदेश के शिक्षकों में व्याप्त है।
cg news in hindi : यदि किसी कर्मचारी की असाधारण योग्यता पर उसे पुरस्कृत या सम्मान दिया जाता है, तो राज्य के स्तर पर उसे आउट आफ टर्न प्रमोशन(पारी बाहर पदोन्नति) का प्रावधान के साथ ही सेवानिवृत्त में 02वर्ष की वृद्धि का भी उल्लेख स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल दिनांक 10मई2012 में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है, किन्तु अद्यपर्यंत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा विभाग के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है, इस कारण छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ( Chhattisgarh School Department ) में राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को किसी भी प्रकार का संवैधानिक लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।
cg news : इसी संदर्भ में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त टीकाराम सारथी व्याख्याता, रामनाथ साहू व्याख्याता, प्रतिभा यादव उच्च वर्ग शिक्षक, फूल साय सिदार प्रधानपाठक एवं हेमनारायण पटेल प्रधान पाठक द्वारा चन्द्रपुर क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव जी के माध्यम से तथा ग्राम पंचायत बिर्रा में साहू समाज द्वारा आयोजित शपथग्रहण समारोह में पधारे माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देकर मध्यप्रदेश शासन के तर्ज पर छत्तीसगढ़ राज्य में भी पारी बाहर पदोन्नति,(Turn of pramotion) एवं 2 वर्ष की सेवा वृद्धि शिक्षा विभाग में दी जाने की मांग की गई है।