भिलाई- दुर्ग , 14 जुलाई । campussamachar.com, अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले मांगें पूरी न होने के कारण सांकेतिक आंदोलन के अंतर्गत 18 जुलाई को प्रदेश स्तर पर समस्त शिक्षक, सहायक शिक्षक,प्रधानपाठक,व्याख्याता एल बी संवर्ग एक दिवसीय का विशाल धरना प्रदर्शन करके प्रदेश के मुख्यमंत्री से रैली निकालकर हरेली पर्व के पूर्व छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले उपहार के रूप में मांगें पूरी करने हेतु सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे । 18 जुलाई को जंगी प्रदर्शन व मांगे पूरी न होने पर 31 जुलाई से अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा। इस बाबत दुर्ग जिले के शिक्षकों के 18 जुलाई के प्रदर्शन में शामिल होने की सूचना देने कलेक्टर को दी गई है ।
cg news in hindi : कलेक्टर को दी गई सूचना में कहा गया है कि प्रदेश के एल बी संवर्ग के शिक्षकों के हित में सदैव संघर्ष व कार्य करने वाले प्रदेश के सभी संगठनों ने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के स्वरूप में संगठनवाद से दूर हट कर एकजुट होने का निर्णय लिया है। इसी संगठन के बैनर तले अपने हक व अधिकार के लिए निर्णायक संघर्ष करने के निर्णय के अंतर्गत एक सूत्रीय मांग- पूर्व सेवा की गणना कर सही वेतन निर्धारण करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर/ क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान कर, पुरानी पेंशन प्रदान करने एवं कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा पर पुरानी पेंशन देने की मांग को लेकर 18 जुलाई को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
bhilai-durg news in hindi : इस प्रदर्शन में प्रदेश के समस्त शिक्षक, सहायक शिक्षक,प्रधानपाठक,व्याख्याता एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन करके प्रदेश के कका मुख्यमंत्री से विशाल रैली निकालकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अपनी जायज मांगें पूरी करने हेतु सरकार का ध्यान केंद्रित करेंगे और इसके बाद भी सरकार द्वारा मांगें पूरी न करने पर 31 जुलाई से अनिश्चित कालीन आंदोलन का आगाज किया जाएगा।समय व परिस्थिति अनुकूल उपयुक्त व संघर्ष के लिए अंतिम अवसर समझ कर सभी शिक्षक अपनी कमर कस कर अंतिम लड़ाई के लिए कमर कसकर तैयार हो चुके हैं।
cg news in hindi : लड़बो अउ ले के रबो अपन मांग ल पूरा करा के रबो हम सब संविलियन प्राप्त शिक्षकों की एक मंच और एक ही मांग के नारे के साथ दुर्ग जिले के छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकजुट हुए शिक्षकों ने 18 जुलाई को प्रदेश स्तरीय धरने व रैली में दुर्ग जिले के शिक्षकों के शामिल होने की पूर्व सूचना आज 14 जुलाई 2023 को को कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा , पुलिस अधीक्षक व जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित किया गया सूचित करने के लिए दुर्ग जिले के छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शत्रुघन साहू,शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी,छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक संगठन के अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन, नवीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के साथ अन्य पदाधिकारियों में किशन देशमुख,संजय चन्द्राकर, युवराज बेलचंदन,विरेन्द्र वर्मा,प्रताप धनकर,तिलक सेन,ओम प्रकाश पांडे, विमल राज भारती,चन्द्रहास साहू,अनिमेष तिवारी,विनोद ठाकुर,रमाकांत देशमुख,अमिता हरमुख आदि शिक्षक उपस्थित थे।