Breaking News

UP teachers news : माध्यमिक शिक्षक संघ का DIOS कार्यालय पर धरना कल 15 जुलाई को, ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठन ने पूरी ताकत झोंकी

  • डाक्टर आरपी मिश्र ने बताई आंदोलन करने की वजह , कहा- अब शिक्षकों का सड़क पर उतरना जरूरी हो गया है 
  • शिक्षक नेताओं ने 50से ज्यादा  विद्यालयों का किया गया दौरा, शिक्षकों से किया संपर्क 
  • पांच दिवसीय शिक्षक संपर्क अभियान

लखनऊ, 14 जुलाई । campussamachar.com,  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश व्यापी संघर्ष के अन्तर्गत दिनांक 15 जुलाई, 2023 को मध्याह्न 12.00 बजे से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित धरने की मांगों के सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा की अगुवाई में शिक्षक सम्पर्क अभियान चलाया गया तथा शिक्षक और शिक्षकाओं से धरना में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। शिक्षक सम्पर्क अभियान में लगभग 50 विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से संपर्क किया गया।

lucknow news : शिक्षक सम्पर्क अभियान में प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष ‌अनिल शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा0 मीता श्रीवास्तव, राज्य परिषद सदस्य  अनुराग मिश्र, डा0 पी0के0 पन्त,  मंजू चौधरी, जिलामंत्री  महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष  विश्वजीत सिंह, संघर्ष समिति के संयोजक इनायत उल्लाह खां, सलाहकार मंडल के संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ल, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, उपाध्यक्ष डा0 एसके मणि शुक्ल, डा0 दिव्या श्रीवास्तव, आरपी सिंह,  विनीत तिवारी, रजनेश शुक्ल, संयुक्त मंत्री सुमित अजाय दास, ‌विनीता श्रीवास्तव, शैलजा गुप्ता, अलका शुक्ला आदि सम्मिलित थे।

इन विद्यालयों का किया दौरा

1-कॉल्विन कॉलेज, 2 रामाधीन सिंह, 3- दुर्गा गीता, 4 शिया इं.का., 5 गिरधारी सिंह, 6- सुन्नी इं.का., 7- कस्तूरबा कन्या, 8-कालीचरण, 9- इंडस्ट्रियल, 10- खालसा, 11 सोहनलाल (बालक), 12 बालिका इंका.मोती नगर, 13– महाराजा अग्रसेन, मोती नगर, 14 बॉयज एंग्लो बंगाली इं.का. 15- बालिका विद्या निकेतन गर्ल्स, 16 नारी शिक्षा निकेतन गर्ल्स इं.का.,17- आर्य कन्या, 18 मोतीलाल गर्ल्स, 19 भारती बालिका, 20- नेशनल इं.का., 21 बिशन नारायण, 22- बाबा ठाकुर दास, 23- सेंटेनियल इं.का., 24एमकेएसडी इं.का., 25- बप्पा श्री नारायण वोकेशनल, 26 एपी सेन गर्ल्स, 27-शशि भूषण गर्ल्स, 28- बप्पा गर्ल्स, 29- संस्कृत कन्या पाठशाला, 30-गांधी विद्यालय, 31 वैदिक कन्या, 33 बालिका इं.का. मोतीनगर, 34- कस्तूरबा कन्या, शिवाजी मार्ग, 35- जनता गर्ल्स इंं.का. 36– गुरु नानक गर्ल्स, 37- जनता इं.का., 38- सिन्धी गर्ल्स, 39-स्वतंत्र इं.का.,40- स्वतंत्र गर्ल्स, 41- गांधी विद्यालय, 42- नवयुग कन्या विद्यालय, 43- यशोदा रस्तोगी, 44- जय नारायण इं.का., 45- लक्ष्मी भगवंती विद्या मंदिर गर्ल्स इं.का. 46॰ सेन्टीनियल इं.का. आदि विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से धरना में प्रतिभागिता की अपील की।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech