- मुख्यमंत्री के संदेश को सुनाकर,गुलाल लगाकर,बच्चों का मुँह मीठा करवाकर,वृक्षारोपण कर उत्सव के रूप में किया नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत
भिलाई, 13 जुलाई । campussamachar.com, संकुल केंद्र जे पी नगर कैंप 2 में आज 13 जुलाई को शासकीय प्राथमिक शाला,पूर्व माध्यमिक शाला,उच्चतर माध्यमिक शाला का संयुक्त रूप से संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई।तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर गुलाल लगाकर स्वागत किया गया।
bhilai news : इस अवसर संकुल परिवार की ओर से छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण का कार्यक्रम छात्रों एवं अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से करवाया गया।एवं छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गोविंद साव सर विकास खंड शिक्षा अधिकारी दुर्ग जी के द्वारा बच्चों को गणवेश,मिठाई एवं पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया।और छात्रों को गुलाल लगाकर उत्सव रूपी आयोजन में स्वागत किया गया।
campus news: उक्त कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य श्रीमती बी केरकट्टा ,संकुल समन्वयक श्री नवीन कुमार भारद्वाज एम डी एम प्रभारी श्री संजय चंद्राकर ,सीएसी श्री चंद्रहास देवांगन एवं संकुल के समस्त स्टाफ एवम एस,एम,सी सदस्य उपस्थित थे।