रायपुर, 13 जुलाई । campussamachar.com, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा देश के मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरूस्कार की स्थापना की गई है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाना है, जिन्हाने खेल, समाज सेवा, विज्ञान और प्रोद्योगिकी, पर्यावरण, कला और साहित्य एवं इनोवेशन के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा चयनित बच्चों को पुरस्कार स्वरूप पदक और प्रमाण पत्र दिया जावेगा। कोई भी ऐसा बालक जिसने आवेदन के समय 18 वर्ष की आयु पूरी ना कि हो आवेदन कर सकता है।
Prime Minister’s National Child Award : पुरस्कार हेतु अधिक से अधिक बच्चों को भारत शासन की विभागीय पोर्टल
https://awards.gov.in/ के माध्यम से आवेदन करने हेतु अपने आस -पास व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा अन्य जानकारी एवं सहायता के लिए कार्यालय महिला एवं बाल विकास से संपर्क कर सकते हैं।