- CAC सुनील पांडे ने बताया कि उषा मैडम द्वारा नित्य नए प्रयोग करके बच्चों को सिखाने का प्रयास किया जा रहा है।
- सम्मानित किए जाने पर शिक्षिका उषा कोरी ने सभी आधिकारियों को हृदय से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।
बिलासपुर, 13 जुलाई। campussamachar.com, G20 पुणे मे आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली उषा कोरी (Usha Kori teacher bilaspur) को इस उपलब्धि पर सम्मानित किया गया। वे पहले भी कई जगहों पर सम्मानित हो चुकी हैं । बिलासपुर के लिए यह बड़ी गौरव की बात है कि शिक्षिका का चयन किया गया । समान के लिए आयोजित इस इस कार्यक्रम मे विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO)आर एस राठौड एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी (ABEO)अखिलेश तिवारी , दीप्ति गुप्ता , सुनीता ध्रुव एवं संकुल केंद्र तिफरा के शैक्षिक समन्वयक सुनील कुमार पांडे सहित राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली शिक्षिका श्रीमती उषा कोरी का साल श्रीफल मोमेंटो देकर उनका सम्मान विकासखंड स्तर में किया गया।
cg news in hindi : इस अवसर पर ऊषा कोरी (Usha Kori teacher bilaspur) द्वारा अपने अनुभवों को बताते हुए G20 पुणे मे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 14 जून 2023 से 22 जून 2023 तक आयोजित इस कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ सहित भारत के सभी राज्यों तथा NGO के करीब 120 स्टॉल लगे थे, जिसमे प्रदेश के स्टॉल मे लगे FLN के अंतर्गत कठपुतली से शिक्षा संख्या जादू , अंगना म शिक्षा पाकेट बोर्ड गतिविधि लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
bilaspur news : बिलासपुर जिले से G20 पुणे मे अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली उषा कोरी ने बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ मे FLN, निपुण भारत मिशन को लेकर चल रहे विभिन्न गतिविधियों मे अंगना म शिक्षा, कठपुतली, पॉकेट बोर्ड, गणित के जादू, भाषा के खेल, बहुभाषिता के किताब, मुखौटे, आदि शामिल रहे। CAC सुनील पांडे ने बताया की उषा मैडम नित्य नए प्रयोग करके बच्चों को सिखाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है। कार्यक्रम में अपने सम्मान से अभिभूत शिक्षिका उषा कोरी (Usha Kori teacher bilaspur) द्वारा सभी आधिकारियों को हृदय से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया।