Breaking News

Bilaspur news : सर्वे सन्तु निरामयाः का लक्ष्य … लोफंदी में बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

बिलासपुर, 13 जुलाई । campussamachar.com,  बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा” के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम लोफंदी में किया गया। संकल्प सेवा यात्रा बेलतरा विधानसभा के लगभग 50 से ज्यादा गाँवो में निःशुल्क स्वास्थ्य, शिक्षा और नशामुक्ति हेतु पिछले कई महीनों से शिविर लगा रही है। इस यात्रा के संचालक क्रांति साहू के द्वारा कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है ,  जिसमें विशेष रूप से स्वास्थ्य पर फोकस कर कार्य किया जा रहा है और जमीन स्तर पर लगातार लोगों के बीच में विभिन्न प्रकार के शिविरों का सफल आयोजन किया जा रहा है।

bilaspur news : डॉ. आकांक्षा साहू (एम.बी.बी.एस. गोल्ड मेडलिस्ट, गायनोलॉजिस्ट एम्स रायपुर) के द्वारा बेहतर उपचार और डॉ. यशश्वी साहू एम.बी.बी.एस. के द्वारा लगातार स्वास्थ्य परामर्श कर वास्तव में चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाई गई है। सामाजिक मुद्दों पर मुखर होकर अपनी बात रखने वाले क्रांति साहू के इस यात्रा को लोंगो का भारी समर्थन मिल रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच रामाधार सुनहरे शैक्षिक समन्वयक दिलेश्वर कंगण, ओमप्रकाश वर्मा,गंगा देवांगन, दुर्गा,प्रहलाद, कुँवरिया, डॉ. तारकेश्वर,कृष्ण पाठक,मेलुराम,नेतराम,माखन पटेल,राहुल,त्रिलोचन आदि की विशेष भूमिका रही बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech