- शुभमविहार वाले इतने भाग्यवान हैं कि लगातार 55वां पाठ कर प्रभु कृपा के पात्र बनने जा रहे हैं। अवश्य ही यहां संतजनों का निवास हैं।
बिलासपुर, 8 जुलाई। campussamachar.com, सनातन तरीके से सतत 54वे सुंदरकांड आयोजन में शामिल शुभमविहार के वरिष्ठ नागरिकों सर्वश्री सत्यनारायण पांडेय, एम एल बरसैया, हरिशंकर प्यासी, आर पी मिश्रा, सुरेंद्र दुबे ने बताया कि सामान्यतः मैकाले की कुटिल शिक्षा पध्दति से शिक्षित जनसामान्य वास्तविक हिंदू संस्कृति व संस्कार दीप प्रज्ज्वलन, ईश आराधना, भजन गायन को भूल विदेशी संस्कृति का अंधानुकरण में भूल गए हैं। लेकिन आज शुभमविहार में पारंपरिक तरीके से सनातन संस्कृति व संस्कार से ओतप्रोत सुंदरकांड के 54वे मानस पाठ ने गदगद कर दिया। उन्होंने समस्त जागरूक, धर्मंनिष्ठ, देशभक्तों विशेष कर माताओं-बहनों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को संस्कार देने हेतु कम से कम प्रतिदिन एकबार तथा सप्ताह में एकबार सामूहिक हनुमानचालीसा पढ़ने की आदतें अवश्य ही डाले। बच्चों को आदर्श के रूप में श्रीराम, श्री हनुमान व स्वतंत्रता संग्राम के वीरो को बनाये। तभी वे एक आदर्श नागरिक बनेंगे तथा हमारा राष्ट्र अखंड रहेगा।
bilaspur news in hindi : इस सुअवसर पर शुभमविहार मानस मंडली के प्रेणता श्री सत्यनारायण पांडेय ने बताया कि जब उन्होंने सतत साप्ताहिक सुंदरकांड का संकल्प लिया था। तब उन्होंने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की थी कि प्रभु कम से कम 52 श्रद्धालुओं के मन मे अपने अपने घरों में सुंदरकांड करवाने की प्रेरणा अवश्य ही जाग्रत करना, ताकि उनका संकल्प पूर्ण हो सके। प्रभुराम की ऐसी कृपा हुई कि आज सप्तमी को 54वां पाठ आलोक तिवारी के बाद अगले रविवार को 55वां पाठ श्री हरेराम गुप्ता के निवास पर सतत सुंदरकांड का आध्यात्मिक पाठ होना इस बात का द्योतक हैं कि जब तक रामजी की कृपा नहीं हो तब तक जहां लोग सालों साल सुंदरकांड का पाठ नही करवा पाते है। वहीं शुभमविहार वाले इतने भाग्यवान हैं कि लगातार 55वां पाठ कर प्रभु कृपा के पात्र बनने जा रहे हैं। अवश्य ही यहां संतजनों का निवास हैं। होइहि सोइ जो राम रचि राखा ।
bilaspur news : 54वे सुंदरकांड का पाठ में शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष आख़िलानन्द पांडेय, जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, आलोक तिवारी,दीप्ति तिवारी,मनीष बरसैया,राजेश शुक्ला, डॉ निशांत शुक्ला, राजेश शर्मा, एम एल बरसैया, सत्यनारायण पांडेय, नरेंद्र गोपाल, छगनलाल यादव, आर पी मिश्रा, सुरेंद्र दुबे, ईश्वर तिवारी, राजेश शर्मा,हरिशंकर पयासी,हरिभाई पटेल, राजमोहन मिश्रा, प्रमोद अवस्थी, सुनीता पड्या, डॉ अजय पंड्या, मनीष बरसैया, विजय अग्रवाल, दीपक, भूपेंद्र यादव, आर के पांडेय, राजेश शुक्ला, उमेश पांडेय, अर्चना पांडेय, रानी शुक्ला, द्रोपदी राठौर ,,सहित बड़ी सँख्या में श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया और सनातन धर्म को जन जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।