Breaking News

lucknow news : पर्यावरण संरक्षण के लिए पुलिस की अनूठी पहल, बच्चों को बताए पॉलीबैग्स , पॉलीथीन , प्लास्टिक उपयोग के खतरे

  • बाल चौपाल के संयोजन में आज उच्च प्राथमिक विद्यालय बंशीगढी, ब्लॉक काकोरी , लखनऊ में आयोजन 
  • अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर कई बच्चों ने दिए।

लखनऊ, 9 जुलाई  । campussamachar.com,  बाल चौपाल के संयोजन में आज उच्च प्राथमिक विद्यालय बंशीगढी, ब्लॉक काकोरी , लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में सीनियर सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत और समाजसेवी अनूप मिश्रा अपूर्व के द्वारा प्रधानाध्यापिका प्रीति त्रिवेदी, सहायक अध्यापिका मोनिका एवं सहायक बृजेश की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण हेतु ” सेल्फी विद झोला ” और आओ संवारे धरती का आंचल ” अभियान के तहत ” पर्यावरण पाठशाला व कार्यशाला ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधालय के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । पर्यावरणविद अनूप मिश्रा अपूर्व ने स्वयं द्वारा संचालित अभियान की जानकारी देते हुए सभी बच्चों को पॉलीबैग्स , पॉलीथीन , प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में ‘पॉलिथीन आंटी’ एक लघु नाटक की सहायता से जागरूक किया।

lucknow news in hindi : उन्होंने यह भी बताया, कि जिस प्रकार भगवान शिव ने समुद्र मंथन के समय सभी के जीवन की रक्षा हेतु विषपान किया था, ठीक उसी प्रकार वृक्ष हमारे पर्यावरण से कार्बनडाइऑक्साइड स्वरूप विषपान करते हैं और अमृत रूपी ऑक्सीजन (प्राणवायु ) देते हैं ।  प्रधानाध्यापिका प्रीति त्रिवेदी ने भी प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बच्चों को बताया कि हम प्लास्टिक को अपने घरों में पुनः इस्तेमाल करके उपयोगी वस्तुएं बना सकते हैं ।

lucknow news : अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर कई बच्चों ने दिए। इनमें से छवि शर्मा, विभा शर्मा, पूर्वी शर्मा, जीविका यादव, प्रशांत शर्मा ,शुभ शर्मा, राज शर्मा ,अभिनव शर्मा, मानस, आर्यन, चिराग, वंदना, पायल ,रूमी शर्मा, मोहिनी ,मीनाक्षी, अभिषेक, विशाल ,अनुज, देवा शर्मा प्रमुख है ।अंत में अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा सभी बच्चों को उपहार स्वरूप कलर्स ,कपड़े के बने थैले ,सैनिटाइजर प्रदान किए गए । कार्यक्रम के  अंत में प्रधानाध्यापिका प्रीति त्रिवेदी द्वारा समाजसेवी अनूप मिश्रा अपूर्व को धन्यवाद ज्ञापित किया गया व उनके द्वारा संचालित अभियान एवम पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की गई ।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech