- बढ़ती महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
लखनऊ , 9 जुलाई। campussamachar.com, बढ़ती महंगाई के खिलाफ आप (Aam Aadmi Party UP ) महिला कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पैदल मार्च कर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के नेतृत्व में आप महिला कार्यकर्त्ताएँ पत्रकारपुरम चौराहे पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । प्रशासन ने पुलिस फोर्स लगाकर कार्यकर्ताओं को पत्रकारपुरम चौराहे से पहले ही रोक लिया
Aam Aadmi Party lucknow : महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने इस मौके पर कहा सरकार की गलत नीतियों की वजह से आटा, दाल, सब्जी, तेल, घरेलू सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल और दवाओं की कीमतें आसमान छू रही है. गरीब और जरूरतमंद जनता को दो वक्त का खाना तक नसीब नहीं हो पा रहा है.बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं का रसोई बजट गड़बड़ा गया है । घर परिवार चलाने में दिक्कतें उठानी पड़ रही है. प्रचंड बहुमत वाली भाजपा सरकार ने प्रत्येक वस्तु के दाम बढ़ाकर आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है।
up politics : इस मौके पर रेखा जायसवाल, दीप्ति मिश्रा, सुशीला वर्मा, निशा निगम, जस्मीत कौर, शिवाली, सरिता द्विवेदी पुष्पा सिंह,रीता सिंह, अर्चना श्रीवास्तव राजकुमारी यादव, ज्योति सिंह मौजूद रहीं.