- इस कार्यक्रम की रूपरेखा शाला के नवाचारी शिक्षक कलेश्वर साहू द्वारा की गई थी
बिलासपुर, 30 जून । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में केशव वर्मा शैक्षिक समन्वयक कन्या बिल्हा के निर्देशानुसार सत्र प्रारम्भ के पहले दिन 26 जून 2023 को शाला प्रवेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाला को गुब्बारे, रंगोली से सजाया गया। आज के इस शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर व विभिन्न नवाचार गतिविधियों जैसे – ‘हमारे बगिया के नये फूल’, ‘स्वागत है आपका हमारे द्वार’ (my first day of school) से स्वागत किया गया। इससे बच्चों व पालकों में भारी उत्साह देखा गया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा शाला के नवाचारी शिक्षक कलेश्वर साहू द्वारा किया गया ।
bilaspur news : केशव वर्मा शैक्षिक समन्वयक कन्या बिल्हा, साधराम मरकाम प्रधान पाठक, SMC सदस्य द्वारा द्वारा बच्चों को स्लेट, पेंसिल व पाठ्यपुस्तक, गणवेश वितरण कर नव प्रवेशी बच्चों का नामांकन किया गया । केशव वर्मा द्वारा बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया तथा उपस्थित पालको को शाला में संचालित विभिन्न नवाचार गतिविधियों से अवगत कराए गए। कार्यक्रम के अंत में साधराम मरकाम, प्रधान पाठक द्वारा आभार व्यक्त किया गया। आज के इस कार्यक्रम में केशव वर्मा शैक्षिक समन्वयक कन्या बिल्हा, साधराम मरकाम प्रधान पाठक, पुनीराम राम साहू, कलेश्वर साहू, शशिकांत कौशिक, श्वेता केसरी, नीलम सूर्यवंशी , पुष्पा महेश्वरी, पालक समिति व पालकगण उपस्थित रहे।