- छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष सीके महिलांगे भी रहे उपस्थित
- देवांगन सर को शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र फूल माला और गुलदस्ता आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
बिलासपुर, 30 जून । campussamachar.com, संकुल केंद्र पौसरा में आज भगवती प्रसाद देवांगन प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जलसो में 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने के पश्चात आज 30 जून 2023 को सेवानिवृत्त हो गए ।
इस अवसर पर संकुल केंद्र पौसरा में रजनीश सिंह विधायक बेलतरा और विक्रम सिंह उपसभापति जनपद पंचायत बिल्हा और शहरी स्रोत समन्वयक क्रांति साहू और छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष सीके महिलांगे और प्राचार्य सेमरताल सुनीता शुक्ला के आतिथ्य में भगवती प्रसाद देवांगन प्रधान पाठक को शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र फूल माला और गुलदस्ता आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश वस्त्रकार प्रधान पाठक ने सफल संचालन किया। संकुल समन्वयक साधेलाल पटेल और ओम प्रकाश वर्मा संकुल समन्वयक सेमरताल उपस्थित थे। संकुल के अधिनस्थ समस्त प्रधान पाठक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें । और प्राचार्य पौसरा के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया और कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रीतिभोज की व्यवस्था की गई थी।