- शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने मानिकपुरी जी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए बताया कि शिक्षकीय काल के बीस साल साइकिल से स्कूल जाते थे, आज ईश्वर की कृपा और मेहनत से सक्षम है।
बिलासपुर, 30 जून । campussamachar.com, शा क पूर्व मा शाला सेमरताल के प्रधान पाठक रामकुमार मानिकपुरी जी चालीस साल चार माह के कार्यकाल पूर्णकर आज सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर संकुल केन्द्र प्रभारी सुनीता शुक्ला ने श्रीफल एवं साल से सम्मान किया। शा क पूर्व मा शाला के शिक्षको की ओर से मानिकपुरी जी को श्री फल एवं शाल देकर सम्मानित किया गया । महिला स्व-सहायता समूह की ओर से श्री फल और पेंट शर्ट से सम्मानित किया।
bilaspur education news : इस अवसर पर अनिल कुमार वर्मा ने मानिकपुरी जी के परिवारिक जीवन संघर्ष को बताते हुए स्वयं रो पड़े। एक गरीब परिवार के होते हुए भुखे प्यासे और कई मुसीबते को पार करते हुए हार नहीं माने आज अपने समाज घर परिवार में सम्मान के साथ खुश है। प्रधान पाठक के पद में रहते हुए स्टाफ और छात्रों के प्रति समर्पण भाव था। नियमित शाला आना अपने कर्तव्य पर हमेशा सजग रहना । कोई भी काम को वे सहजता से हल करते थे कभी भी चिंता, नहीं करते थे। स्टाफ के शिक्षकगण सरल,सहज के धनी मानिकपुरी जी के सेवानिवृत पर दुखी मन से विदाई दी गई।
bilha news : शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने मानिकपुरी जी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए बताया की शिक्षिकीय काल के बीस साल साइकिल से स्कूल जाते थे आज ईश्वर की कृपा और मेहनत से सक्षम है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि आप स्वस्थ रहे औन जन सेवा समाज कल्याण में लगे रहे।
यह रहे उपस्थित
विदाई कार्यक्रम में सुरेश कुमार दुबे, प्रदीप कुमार मुखर्जी, प्रधान पाठक पूर्व मा शाला बालक सेमरतताल बलराम पटेल प्रा शाला सेमरताल के प्रधान पाठक दानी सर,बालमुकुंद शर्मा, अनिता बोरकर,सुमन राजेन्द्र कौशिक, इंदिरा कश्यप, निलिमा निकोसे, राधा टंडन, पद्मावती मरावी सभी ने सस्मान के साथ उनका आशीर्वाद लेते हुए स्वल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।