- स्वास्थ्य शिविर में आज सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्साह दिखाया और परिवार सहित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।
बिलासपुर, 30 जून । campussamachar.com विभिन्न स्थानों से भ्रमण करती हुई बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा परसदा पहुँची, जहां विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन के साथ वृक्षारोपण कर जीवन में वृक्षों का महत्व बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राज गीत से हुआ तत्पश्चात अपने संबोधन में सामाजिक कार्यकर्ता क्रांति साहू ने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ी मानव सेवा है और इससे बढ़कर कुछ नहीं है, इसलिए आज जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन के साथ-साथ ग्राम परसदा के विशाल शिविर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया । हमारे शरीर के लिए आवश्यक है शुध्द वायु और शुद्ध वायु के लिए आस-पास अधिक संख्या में वृक्षारोपण आवश्यक है इसलिए पौधे लगाने के लिए नागरिकों से अपील की गई।
bilaspur news : गौरतलब है कि संकल्प सेवा यात्रा के संचालक क्रांति साहू के द्वारा पिछले दो महीनों से डॉ. आकांक्षा साहू और डॉ. यशश्वी साहू के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है और लगातार वृक्षारोपण का संदेश प्रेषित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य शिविर में आज सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्साह दिखाया और परिवार सहित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
Chhattisgarh news in hindi : आज के इस कार्यक्रम में ग्राम परसदा के सरपंच प्रतिनिधि नंदकुमार ध्रुव,पंच प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार यादव,उपसरपंच रामकुमार कर्कवाल,पंच रामसनेही सूर्यवंशी, चंद्रप्रकाश सोनवानी, सुभाष केशरवानी, प्रकाश कुमार,पारसमणी केंवट,उषा यादव,नम्रता यादव,द्वारिका यादव,लक्ष्मी प्रसाद,प्रभात गढ़ेवाल, सागर डोंगरे,महेंद्र कुमार,उर्मिला बाई, मनीराम,राधेलाल,रामस्वरूप, दिलेन्द्र और राजकुमारी के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी शिविर में उपस्थित रहें।