लखनऊ. अटेवा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ अटेवा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर पूरे प्रदेश की महिला शिक्षक, कर्मचारियों का मुख्यमंत्री योगी जी को राखी भेजने का सिलसिला लगातार जारी है, हजारों की संख्या में बहनें राखी भेज चुकी हैं और अभी भी हजारों की संख्या में बहनों की राखी पहुँच रही हैं।
इस भेजे जाने वाली राखी का नाम बहनों ने पेंशन राखी रखा है, उनका कहना है पुरानी पेंशन हमारी सामाजिक सुरक्षा है इसलिए हम मुख्यमंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों से पुरानी पेंशन बहाली के उपहार चाहते हैं। बहनें अपने जनप्रतिनिधियों को राखी बांध रही हैं, उनसे भी पुरानी पेंशन बहाली की माँग कर रही हैं। अटेवा की प्रदेश महिला प्रकोष्ठ प्रभारी रंजना सिंह ने कहा हम बहनें मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र भेजकर उनकी सलामती व लम्बी उम्र की दुआ करते हैं साथ ही उनसे अपनी रक्षा के रूप में हमारी सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन बहाली का निवेदन करते हैं।
प्रदेश संयुक्त मन्त्री राधा प्यारी रावत ने कहा पूरे प्रदेश की शिक्षक कर्मचारी बहनों में पेंशन राखी भेजने को लेकर बहुत उत्साह हैं, मुख्यमंत्री सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों को राखी भेजकर अपनी सुरक्षा की माँग कर रहीं हैं।
अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ‘बन्धु’ ने बताया पे अटेवा की बहनों ने यह अनूठा कार्यक्रम डिज़ाइन किया है, जिसे लेकर पूरे प्रदेश की शिक्षक, कर्मचारी बहनों में गजब का उत्साह है। बहनों ने भावनात्मक रूप से मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाली की माँग कर रही हैं, हम यह उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री बहनों की इस भावना पूर्ण अपील पर अवश्य ध्यान देंगे।