Breaking News

उप्र संस्कृत संस्थान ने घोषित किए वर्ष 2020 के पुरस्कार, लखनऊ के प्रोफेसर विजय कर्ण सहित 49 विद्वान पुरस्कृत

Prof. Vijay Karn

लखनऊ. उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा वर्ष 2020 के पुरस्कारों का चयन किया गया है. संस्थान के निदेशक पवन कुमार की ओर से चयनित रचनाओं और उनके लेखकों के नाम जारी किए हैं. इनमें लखनऊ के डॉक्टर विजय कुमार कर्ण की रचना दृष्टि बोध भी शामिल है. इसे विविध साहित्य में ₹11000 का पुरस्कार प्रदान किए गया है. सूची में कुल 49 साहित्यकारों व रचनाकारों का उनकी विशिष्ट रचनाओं के लिए चयन किया गया है.

पुरस्कृत होने वाले रचनाकारों के नाम इस प्रकार हैं-

प्रोफेसर ओमप्रकाश पांडे लखनऊ, डॉक्टर बिशन लाल गौड गाजियाबाद, डाक्टर कमला पांडे वाराणसी, डाक्टर चंद्रगुप्त श्रीधर वर्नकर नागपुर, डॉक्टर दद्दन उपाध्याय वाराणसी, प्रोफेसर सत्य प्रकाश दुबे जौनपुर, डॉक्टर जयप्रकाश नारायण द्विवेदी कुशीनगर, डॉ रघुवीर वेदालंकार मुजफ्फरनगर, डाक्टर कमलेश कुमार जैन वाराणसी, सुशील कुमार दुबे मिर्जापुर, वेदमूर्ति श्री रविंद्र पठाडे, सुरेन्द्र कुमार तिवारी चित्रकूट, पवन मिश्रा मिर्जापुर, विवेक कुमार मिश्र कुशीनगर,ए. श्रीधरण नई दिल्ली, शिवम कुमार शुक्ल बाराबंकी, रोहित कुमार मिश्र वाराणसी,सुरेश शर्मा जोधपुर आदि हैं . इसके साथ ही निरंजन मिश्र, प्रीति शुक्ला ,चेतन ब्रह्मचरी , डाक्टर इला घोष, प्रोफेसर कुलदीप शर्मा, डॉक्टर राकेश शास्त्री ,मधुलिका श्रीवास्तव, जनार्दन प्रसाद पांडे मणि,अरविंद कुमार पांडे,डाक्टर प्रशस्यमित्र शास्त्री,डाक्टर शशिकांत तिवारी , प्रोफ़ेसर मिताली देव, डाक्टर ऋषि राज पाठक,डाक्टर संजय कुमार, मालविका तिवारी , डाक्टर राम जी मिश्र, डाक्टर विजय कुमार कर्ण, डाक्टर सुशील कुमार पांडे,डाक्टर अमित द्विवेदी,डाक्टर गीता त्रिपाठी, राकेश शास्त्री, डाक्टर शशि शेखर चतुर्वेदी,डाक्टर प्रज्ञा पांडे, श्री किशोर मिश्र, डाक्टर विश्वेश वाग्मी, डाक्टर मधूसुदन मिश्र, डाक्टर कमलेश कुमार जैन,डाक्टर ज्ञानदित्य शाक्य ,डॉ राकेश शास्त्री , डॉ देवी सहाय पांडे आदि मुख्य रूप से शामिल हैं.

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech