- 15 व 16 जून को सहायक शिक्षक, शिक्षक व व्याख्याता के पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार
दुर्ग , 14 जून । campussamachar.com, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल ( Swami Atmanand English Medium School में संविदा नियुक्ति (सहायक शिक्षक, व्याख्याता एवं शिक्षक) पद हेतु प्राप्त दावा आपत्ति उपरांत पात्र एवं अपात्र आवेदकों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। उक्त सूची में पात्र अभ्यर्थी को मेरिट के आधार पर चयन कर साक्षात्कार हेतु 15 एवं 16 जून 2023 को आमंत्रित किया गया है।
Swami Atmanand English Medium School news : 15 जून 2023 को सहायक शिक्षक एवं शिक्षक- हिन्दी/संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कला तथा 16 जून 2023 को व्याख्याता हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, रसायन, भौतिक, जीव विज्ञान, वाणिज्य, सा. विज्ञान का साक्षात्कार लिया जायेगा। जिसकी सूचना पृथक से वेबसाईट पर प्रकाशित की गई हैं।