Breaking News

UP News : पुरानी पेंशन सहित 11 मांगों को लेकर आज लखनऊ विश्वविद्यालय में कर्मचारी करेंगे विरोध प्रदर्शन, देश भर हो रहा आंदोलन

Lucknow University

  • आज लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव ओर महामंत्री डाक्टर संजय शुक्ला के आवाहन पर आज  कर्मचारी  लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती वाटिका पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे

लखनऊ, 14 जून । campussamachar.com, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के आह्वान पर आज 14 जून 2023  देश भर के विश्वविद्यालयों मे विभिन मांगों को लेकर आंदोलन विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।  महासंघ के नेताओं के अनुसार इन मांगों को लेकर  कई बार पूर्व में शासन को भी मांग पत्र दिया गया और कई पत्र भारत के तमाम विश्वविद्यालयों सहित महासंघ द्वारा भी समर्पित किया गया लेकिन आज तक शासन की ओर से कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया ,शिक्षनेत्तर कर्मियों को नई पेंशन योजना समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करना , शासन द्वारा घोषित 06 प्रतिशतGDP की राशि शिक्षा पर खर्च किया जाना ,U G C द्वारा केन्द्रीय एवं राज्य के विश्वविद्यालयों के शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए वेतन आयोग का गठन एवं समान सेवा शर्तें लागू करना आदि महत्वपूर्ण मांगे हैं , जो  बहुत दिनों से शासन से मांग की जा रही है ,  लेकिन शासन द्वारा विश्वविद्यालयों के  कर्मी की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया जिससे विश्वविद्यालय कर्मियों में शासन के प्रति रोष व्याप्त है।

lucknow university  news :  अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर आज आज 14 जून 2023 देशभर में विश्वविद्यालयों में कर्मचारी अपनी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री शिक्षा मंत्री को भी ज्ञापन की प्रतियां प्रेषित करेंगे । उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में कर्मचारी विरोध दिवस मनाने का निर्णय लेते हुए पुरानी पेंशन योजना ( OPS )लागू करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।  उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रिंकू राय की ओर से सभी विश्वविद्यालयों के कर्मचारी संगठनों को इस बाबत पत्र पहले ही भेजा जाता है।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ : राज्य परिषद की ग्रीष्मकालीन बैठक 24 जून को वाराणसी में, यहीं बनेगी OPS के लिए आंदोलन की रणनीति

lu news in hindi : आज लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university ) कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव ओर महामंत्री डाक्टर संजय शुक्ला के आवाहन पर आज  आज 14 जून 2023 को लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती वाटिका पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारी संगठन कर्मचारियों की ओर से अपनी मांगों को लेकर कुलपति को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

इन मांगों को लेकर जारी हो रहा आंदोलन 
1- नई पेंशन योजना समाप्त किया जाए एवं पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए।
2- गैर शिक्षक कर्मचारी केन्द्र/ राज्य विश्वविद्यालयों के लिए विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा वेतन समीक्षा कमिटी का गठन किया जाए।
3– समान सेवा शर्तें समयबद्ध पदोन्नति, कौशल विकास, कर्मचारियों की शैक्षणिक उन्नति के लिए नियम निर्धारण किया जाए।
4- केन्द्रीय एवं राज्य के विश्वविद्यालयों के निकाय में जैसेसिंडिकेट/ सीनेट आदि प्राधिकार समितियों में शिक्षकों/ की भांति कर्मचारियों की उचित प्रतिनिधि दिया जाए !
5- लोकतांत्रिक करण के लिए विश्वविद्यालय में अधिनियम/ कानून वास्तविक स्वायत्तता सुनिश्चित किया जाए !
6- नई शिक्षा नीति को रद्द / सुधार करते हुए सामान्य शिक्षा नीति सुनिश्चित किया जाए साथ ही सभी है हितकारी / पक्षों से व्यापक परामर्श किया जाए !
7- केन्द्रीय/राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत सभी दैनिक वेतनभोगी, संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति प्रथा को समाप्त करते हुए, सभी को रिक्त पद के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से सभी को स्थाई किया जाए तथा शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाए !
8- केन्द्रीय/राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को 8.33 प्रतिशत बोनस का भुगतान किया जाए।
9- राज्यविश्वविद्द्यालय कर्मचारियों के सेवानिर्वित्त उपरांत उनके अवकाश पंजिका में संरक्षित शेष अवकाश के बदले नकदीकरण पर लगी रोक समाप्त किया जाए ।
10-राज्य कर्मचारियों की भांति राज्यविश्वविद्द्यालय कर्मचारियों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाए ।
11- विश्वविद्यालयों एवं अन्य जगहों पर कर्मचारी संघ के नेताओं पर उत्पीड़न बंद किया जाए , लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती एवम् संरक्षण प्रदान की जाए !

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech