- राज्य परिषद ग्रीष्मकालीन की बैठक दिनांक 24 जून, 2023। प्रातः 11:00 बजे से
- स्थान- गांधी अध्ययनपीठ सभागार, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी।
लखनऊ, 13 जून । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी पूर्व एमएलसी की अध्यक्षता में राज्य परिषद ग्रीष्मकालीन की बैठक दिनांक 24 जून, 2023 को वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आहूत की गई है। इसी बैठक में OPS (Old pension scheme) के लिए आंदोलन की रणनीति बनेगी ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी पूर्व एमएलसी राज्य परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में अपर पार्लियामेंट्री बोर्ड के सम्मानित सदस्यगण, प्रदेशीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, मण्डलीय अध्यक्ष एवं मण्डलीय मंत्री, जिलाध्यक्ष/जिलामंत्री, विभिन्न समितियों के संयोजक/सदस्यगण के अलावा विभिन्न जनपदों के राज्य परिषद सदस्य भी सम्मिलित होंगे। यह जानकारी देते हुए प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि दिनांक 14 मई, 2023 को प्रयागराज में आयोजित नवनिर्वाचित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार दिनांक 24 जून, 2023 को वाराणसी में आयोजित की जा रही है ।