रायपुर/ बिलासपुर, 13 जून । campussamachar.com, 16 जून से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र की तैयारियां तेजी से चल रही हैं । श्सन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं । 16 जून से ही शाला उत्सव 2023 के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे लेकिन स्कूलों के प्रधान पाठकों की सबसे बड़ी चिंता वर्तमान समय का तापमान हैम जो छोएते बच्चों की सेहत के लिए उपयुक्त नही है। अभी सुबह 10 बजे जेबी स्कूल खुलेगा तो बच्चों को तेज धूप में आना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष सी के महिलांगे ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व आदेश अनुसार 16 जून 2023 से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो रहा है, परंतु वर्तमान समय में भीषण गर्मी और उमस के कारण शाला भवन में बच्चों को बैठाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा । ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर बिजली गुल की समस्या रहती है और सभी कक्षा में पंखों की व्यवस्था भी नहीं होती है। वर्तमान समय में भीषण गर्मी एवं उमस के कारण 43 डिग्री गर्मी चल रही है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
CG news in’ hindi : तापमान और बच्चों कि सेहत को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ द्वारा छत्तीसगढ़ शासन से मांग की जाती है कि छात्र हित में स्कूल का समय प्रातः कालीन 7:30 से 11:30 तक कक्षाएं 30 जून तक होनी चाहिए और 1 जुलाई 2023 से पूर्ववत प्रातः 10:00 से 4:00 बजे तक समय निर्धारित होना चाहिए। छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ द्वारा मांग की जाती है कि छात्र हित में भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए स्कूल का समय में परिवर्तन करते हुए प्रातः कालीन 7:30 से 11:30 तक लगाने का आदेश जारी किया जावे, यह मांग छात्र हित में और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए की जा रही है ।