- महामना मालवीय मिशन संगठन की बैठक
बहराइच, 13 जून । campussamachar.com, महामना मालवीय मिशन संगठन की बैठक आज 13 जून 2023 को महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति कैम्प कार्यालय (रेलवे स्टेशन मार्ग) परिसर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जनपद के समाजसेवी एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि , पदाधिकारियों ने सहभागिता कर महाराजा सुहेलदेव के प्रखर राष्ट्रवादी चिंतन व गौरवशाली विजित इतिहास को जन जन तक पहुचाने का सामूहिक संकल्प लिया।
bahraich news in hindi : बैठक को संबोधित करते हुए सुहेलदेव सेवा समिति के महासचिव अर्जुन कुमार दिलीप ने बताया कि ग्यारहवीं शताब्दी में समूचे उत्तर भारत मे शाषन करने वाले महाराजा सुहेलदेव राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे जिन्होंने बहराइच में विश्व प्रसिद्ध बालार्क सूर्य मंदिर की स्थापना कर तत्कालीन आक्रांता लुटेरे मसूद गाजी और उसकी लाखों की सेना को चितौरा झील के तट पर मार गिराया था यही कारण है कि , महाराजा हिन्दू जन मानस के आराध्य व आस्था के केंद्र बिंदु बने हुए हैं। क्षत्रीय राजपूत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा विजय भार शिव ने बताया कि , अपराजित सम्राट महाराजा सुहेलदेव सम्पूर्ण हिन्दू समाज के पूज्य हैं उनके विजयी गौरवशाली इतिहास को जन जन तक पहुचाने का काम सामूहिक रूप से करने का प्रभावी निर्णय लिया गया है जिसमे सर्व सनातन समाज के सहयोग की आवश्यकता है।
up news in hindi : महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि महाराजा सुहेलदेव ने श्रावस्ती साम्राज्य की स्थापना कर सनातन समाज का नेतृत्व किया था उनके अंदर प्रचंड दैवीय शक्ति सम्माहित थी उनके यश एवं कीर्ति की पताका समूचे विश्व मे फेहरती थी कालांतर में लोग उनकी शौर्य गाथा से विस्मृत होते गए अब आवश्यकता इस बात की है कि महाराजा के विलोपित आभामंडल को प्रकाशित करने के लिए समूचे उत्तर भारत मे विजाई गाथा का यशोगान किया जाए। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी हिन्दू नेत्री निशा शर्मा ने किया। बैठक की अध्यक्षता वरीष्ठ समाजसेवी अनिल त्रिपाठी एडवोकेट ने किया।
बैठक में यह रहे उपस्थित
up news in hindi : क्षत्रिय राजपूत संगठन की ओर से भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री डॉ अनीता जायसवाल , समाजसेवी विवेक सक्सेना , समिति कोषाध्यक्ष ओमकार नाथ , संगठक सरदार रोशन सिंह , महिला नेत्री मीना द्विवेदी , मालवीय मिशन उपाध्यक्ष डॉ कपिल शुक्ला , जिलाध्यक्ष परशुराम राजभर , समाजसेवी अर्जुन कुमार दिलीप , समाजसेवी संजीव श्रीवास्तव व कार्यालय प्रमुख निशा शर्मा को महाराजा सुहेलदेव का चित्र देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार ए के शर्मा ने किया। समापन अवसर पर महाराजा सुहेलदेव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जन जन को अवगत करवाने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।