Breaking News

bilaspur education news : क्रांति साहू URC ने सभी CAC और प्रधान पाठकों को दिये शाला प्रवेश उत्सव 2023 के संबंध में निर्देश

शहरी स्त्रोत समन्वयक बिल्हा क्रांति साहू

बिलासपुर, 13 जून । campussamachar.com, स्कूल शिक्षा विभाग ने शाला प्रवेश उत्सव  2023 के संबंध में दिशा निर्देश जारी  किये हैं ।  अब यह आदेश DEO, BEO, BRC और urc तक पहुँच गए है और सभी अधिकारी व शिक्षक ज़ोर शोर से तैयारी में लगे हुए हैं । शहरी स्त्रोत समन्वयक बिल्हा क्रांति साहू  ने बताया की गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शाला प्रवेश उत्सव के रूप में मनाते हुए बच्चों के प्रवेश को दिलाना है।  शाला प्रवेश उत्सव 2023 का आयोजन सभी विद्यालयों में 16 जून से जोर शोर एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ प्रारंभ किया जाएगा और 15 जुलाई 2023 तक विभिन्न आयोजन किया जाना है।  आयोजन के संबंध में  समस्त सी.ए. सी. और प्रधान पाठकों को निर्देश दिये हैं ।

bilaspur news :  शहरी स्त्रोत समन्वयक बिल्हा क्रांति साहू  ने आगे बताया कि शासकीय विद्यालयों में संचालित विभिन्न योजनाओं और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी कार्यो को ध्यान में रखकर इस अभियान को जन-जन हेतु व्यक्तिगत रुचि लेते हुए विद्यालय स्तर पर सफल बनाना है, साथ ही शत प्रतिशत बच्चों का शाला में प्रवेश एवं ठहराव भी सुनिश्चित करना है। साथ ही समग्र शिक्षा के लक्ष्य गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को प्राप्त करने हेतु शाला प्रवेश उत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार कर विद्यालय के आस-पास क्षेत्रों में स्लोगन,बैनर,पोस्टर द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की वीडियो, फोटोग्राफ्स कार्यालय को भेजते हुए सोशल मीडिया में साझा किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech