- अब भीषण गर्मी की वजह से सभी स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे।
रायपुर, 14 जून । campussamachar.com, भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिए हैं । अब भीषण गर्मी की वजह से सभी स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा बहुत जरूरी है ।
CG education news : उल्लेखनीय है कि 16 जून से छत्तीसगढ़ के स्कूल खुलने वाले थे लेकिन भीषण गर्मी की वजह से शिक्षकों और प्रधान पाठकों को बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता सता रही थी लेकिन बमुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रधान पाठकों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांत अध्यक्ष सी के महिलांगे ने शासन से भीषण गर्मी को देखते ही बच्चों के स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7:30 बजे करने की मांग की थी लेकिन शासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए उसे मंजूर भी कर लिया था लेकिन अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बच्चों को बहुत राहत मिल गई है ।