बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय(GGU Bilaspur -central university) में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की विभिन्न योजना, निर्देशन, निगरानी एवं गुणवत्ता आवश्वासन गतिविधियों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा दिनांक 12 अगस्त, 2021 को समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे। कुलसचिव, वित्ताधिकारी, निदेशक आईक्यूएसी, ग्यारह विद्यापीठों के समस्त अधिष्ठाता, चार विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं चार सहायक प्राध्यापक एवं अन्य सदय शामिल होंगे।
आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की समिति के सदस्यों का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने से दो वर्ष का होगा। यह गठित समिति तिमाही में कम से कम एक बैठक आहूत करेगी। समिति की बैठक हेतु कोरम की संख्या कुल संख्या का दो तिहाई निर्धारित किया गया है। इस समिति में 28 सदस्य हैं। इस आशय की अधिसूचना प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय की सूचना जारी की गई है।
सीयू में फिटनेस क्लब का गठन
बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के उपरांत फिटनेस क्लब का गठन किया गया है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर विश्वविद्यालय द्वारा फिटनेस क्लब का गठन किया गया है। फिटनेस क्लब की अध्यक्षता कुलपति करेंगे। समिति के सचिव प्रो. विशन सिंह राठौड़ विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग हैं।
सयुंक्त सचिव डॉ. कंवर सिंह एवं डॉ. वी.के. चौरसिया सहायक प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा विभाग एवं होंगे। फिटनेस क्लब में 40 सदस्य हैं। फिटनेस क्लब के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है।