Breaking News

bilaspur education news : बिल्हा ब्लाक के सैकड़ों शिक्षकों के नाम वरिष्ठता सूची से गायब, जोड़ने के लिए टीचर्स एसोसिएशन ने JD और DEO को सौंपा ज्ञापन

  • छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की बिल्हा ब्लॉक शाखा के अध्यक्ष साधे लाल पटेल और उनके साथियों ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर, 6 जून । campussamachar.com, शिक्षकों की जारी की गई अंतिम वरिष्ठता सूची को लेकर तरह – तरह की त्रुटियां सामने आ रही है।  इन त्रुटियों ने शिक्षक समुदाय को परेशानी में डाल दिया है और उन्हें अपनी वरिष्ठता को लेकर चिंता सताने लगी है।  बिलासपुर के बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं जिनके नाम 1 अप्रैल 2022 को तैयार की गई वरिष्ठता सूची में नाम नहीं है । अब वे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहे हैं ताकि उनके नाम वरिष्ठता सूची में शामिल हो जाएं।

biaspur news : इसी मुद्दे पर आज छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने  संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ( JD bilaspur )  और जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर (DEO bilaspur )और खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा( BEO bilha )  बिलासपुर को वरिष्ठता सूची के मामले में ज्ञापन सौंपा है।

bilaspur teachers news :   छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की बिल्हा ब्लॉक शाखा के अध्यक्ष साधे लाल पटेल और उनके साथियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा अंतिम वरिष्ठता सूची प्रकाशित की गई है। शिक्षक(LB) स्नातकोत्तर प्रशिक्षण (ई संवर्ग ) की अतिम वरिष्ठता प्रकाशित की गई है । इस सूची में बिल्हा ब्लाक में कार्यरत लगभग 400 शिक्षक कार्यरत हैं,  उनका किसी का नाम नहीं है , शायद  किसी  त्रुटिवश या अन्य कोई कारण नाम नहीं हैं ।  शिक्षक नेताओं ने मांग की है कि विकासखंड में कार्यरत शिक्षक (LB ) का नाम सूची में जोड़ना सुनिश्चित किया जाय ताकि शिक्षकों का किसी रकर से न्क्सान न होने पाये।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech