Breaking News

World Environment Day 2023 : हनुमान प्रसाद रस्तोगी गल्र्स इण्टर कालेज लखनऊ में आज़ विभिन्न प्रतियोगितायें, पुरस्कार भी दिये जायंगे

  • आज़ प्रातः 8:30 बजे से विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स और गाइड्स के बीच पर्यावरण पर पोस्टर और वाद विवाद प्रतियोगिता होगी
  • हनुमान प्रसाद रस्तोगी गल्र्स इण्टर कालेज लखनऊ में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का शुभारंभ प्रातः 11.00 बजे से 

लखनऊ : 05 जून । campussamachar.com, आज पूरी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस ( World Environment Day 2023 ) मनाया जा रहा है.  प्रकृति के संरक्षण के लिए इस विश्वव्यापी अभियान में न केवल सरकारी संगठन बल्कि स्वयं सेवी संस्थान भी पूरी तन्मयता से प्रकृति के संरक्षण के लिए दिन-रात एक किए हुए लेकिन  जब तक इस अभियान में हर व्यक्ति अपना हाथ नहीं बटाएगा तब तक प्रकृति संरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल हो जाएगा। बढ़ते तापमान,  कटते पेड़ और कंक्रीट के नए-नए बनाए जाते शहर,  जल की बर्बादी सहित तमाम ऐसे बिंदु में जिन पर आज अधिक चिंतन करके इसका समाधान निकालने की जरूरत है।

आज विश्व पर्यावरण  दिवस ( World Environment Day 2023 ) के अवसर पर देश दुनिया के विभिन्न भागों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उन सब का उद्देश्य एक ही है यह पृथ्वी पर मनुष्य की प्रकृति के साथ मधुर संबंध बना रहे क्योंकि दोनों एक दूसरे के पूरक हैं और किसी एक का 6 दूसरे के विनाश का रास्ता तय करता है इसलिए आपसी मेल मिलाप के साथ रहते हुए हमें आगे बढ़ने का संकल्प लेना जरूरी है आज लखनऊ में भी इस प्रकार के कई आयोजन किए जा रहे हैं

lucknow news : उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड जनपद लखनऊ द्वारा आज़ 05 जून, 2023 को हनुमान प्रसाद रस्तोगी गल्र्स इण्टर कालेज, सुभाष मार्ग, लखनऊ में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का शुभारंभ   प्रातः 11.00 बजे से होगा। जिसमें प्रतियोगिताओं में विजयी स्काउट्स और गाइड्स को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया की प्रातः 8:30 बजे से विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स और गाइड्स के बीच पर्यावरण पर पोस्टर और वाद विवाद प्रतियोगिता होगी।

World Environment Day 2023 :  इस अवसर पर उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, उप0 शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र, अध्यक्ष एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, उपाध्यक्ष एवं पायनियर माण्टेसरी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह, ए0एस0ओ0सी0 पूनम सन्धू, डी0सी0 (स्काउट) एस0डी0 यादव, डी0सी0 गाइड) संगीता अग्रवाल, सहायक जिला कमिश्नर व प्रधानाचार्या अपर्णा त्रिपाठी, संयुक्त सचिव डा0 मीता श्रीवास्तव, सहायक सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, डी0ओ0सी0 (गाइड) मधु पाण्डेय, डी0ओ0सी0 (स्काउट) डा0 महेन्द्र कुमार तिवारी, जिला प्रशिक्षण कमिश्नर (स्काउट) संतोष कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण कमिश्नर (गाइड) रीता मौर्या व जिला संस्था के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थिति रहेंगे।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech