बिलासपुर, 4 जून । campussamachar.com, वनवासी महिला समिति बिलासपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2023) के उपलब्ध में 4 जून 2023 को सरस्वती शिशु मंदिर में एक माह से चल रहे छतीसगढ़ प्रदेश के दसवी एव बारहवी के बच्चो के आवासीय वर्ग के समापन के अवसर पे सभी 105 छात्रों को एक एक पौधा और एक – एक किताब व सर्टिफ़िक्ट देकर सम्मानित किया गया एवं पर्यावरण का महत्व समझाया ।
bilaspur news : बच्चों से कहा गया कि पौधा को लगाकर उसकी देखभाल करे और आसपास के लोगों को जागरूक करें । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति की प्रो प्रतिभा जे मिश्रा ,स्वाति गुप्ता ,लक्ष्मी सोनी ,शीतल लाठ ,मोना बोड़के , प्रदीप देशपांडे ,राजकुमार सचदेव , भुवन शर्मा जी आदि सभी का सहयोग रहा । बच्चों ने बताया कि एक माह में बहुत कुछ सीखने को मिला वे बहुत प्रसन्न हुए ।