- प्रातः 8:30 बजे से विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स और गाइड्स के बीच पर्यावरण पर पोस्टर और वाद विवाद प्रतियोगिता होगी
- हनुमान प्रसाद रस्तोगी गल्र्स इण्टर कालेज, सुभाष मार्ग, लखनऊ में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का शुभारंभ प्रातः 11.00 बजे से होगा।
लखनऊ : 04 जून । campussamachar.com, उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड जनपद लखनऊ द्वारा दिनांक 05 जून, 2023 को हनुमान प्रसाद रस्तोगी गल्र्स इण्टर कालेज, सुभाष मार्ग, लखनऊ में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का शुभारंभ प्रातः 11.00 बजे से होगा। जिसमें प्रतियोगिताओं में विजयी स्काउट्स और गाइड्स को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया की प्रातः 8:30 बजे से विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स और गाइड्स के बीच पर्यावरण पर पोस्टर और वाद विवाद प्रतियोगिता होगी।
World Environment Day 2023 : इस अवसर पर उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, उप0 शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र, अध्यक्ष एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, उपाध्यक्ष एवं पायनियर माण्टेसरी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह, ए0एस0ओ0सी0 पूनम सन्धू, डी0सी0 (स्काउट) एस0डी0 यादव, डी0सी0 गाइड) संगीता अग्रवाल, सहायक जिला कमिश्नर व प्रधानाचार्या अपर्णा त्रिपाठी, संयुक्त सचिव डा0 मीता श्रीवास्तव, सहायक सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, डी0ओ0सी0 (गाइड) मधु पाण्डेय, डी0ओ0सी0 (स्काउट) डा0 महेन्द्र कुमार तिवारी, जिला प्रशिक्षण कमिश्नर (स्काउट) संतोष कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण कमिश्नर (गाइड) रीता मौर्या व जिला संस्था के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थिति रहेंगे।