कोरबा, 1 जून । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा द्वारा पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2023) कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य मे विभिन्न जीव जंतुओं के संरक्षण के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी प्रदान की जा रही है ।
campus news : 31 मई 2023 को ग्राम पतरापाली मैं विभिन्न जीव जंतुओं के साथ विशेष रूप से उद संरक्षण के विषय में विज्ञान सभा के सक्रिय सदस्यो वेदव्रत उपाध्याय, लोकेश चौहान, रेखा श्रीवास, निधि सिंह एवं कमलेश दास ने पर्यावरण संरक्षण एवं उद संरक्षण के विषय में जानकारी दी, विभिन्न जीवो प्रकृति से कैसा संबंध है एवं प्रकृतिक संतुलन के लिए हमें क्या उपाय करने चाहिए ? इस विषय पर ग्रामीण वासियों से गहन चर्चा की गई।
World Environment Day 2023 : छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के सदस्यों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी पर्यावरण के संरक्षण के लिए जल संरक्षण और ऊर्जा संरक्षण समेत कई विषयों पर कम किए जा रहे हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देव नारायण माझी एवं पत्रपाली के सरपंच समोती लाल राठिया का विशेष योगदान रहा।