- प्रधान पाठिका निशा अवस्थी के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन
बिलासपुर, 1 जून । campussamachar.com, विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2023) के अवसर पर आज 01 जून 2023 को पर्यावरण सप्ताह के प्रथम दिवस जनपद प्राथमिक शाला जलसो संकुल–पौसरा विकासखंड-बिल्हा बिलासपुर में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर के द्वारा लाइफ शपथ कार्यक्रम लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट के लिए शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण, पालक गण, जनप्रतिनिधि गण,जलसो प्रधान पाठिका श्रीमती निशा अवस्थी, इको क्लब के प्रभारी शिक्षक बसंत कुमार पांडे , स्कूल में पढ़ने वाली छात्र -छात्राएं बड़ी संख्या में किशोर बच्चे आदि सम्मिलित हुए।