Breaking News

World Environment Day 2023 : जनपद प्राथमिक शाला जलसो में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यक्रम आयोजित, देखें VIDEO

  • प्रधान पाठिका निशा अवस्थी के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन 

बिलासपुर, 1 जून । campussamachar.com,   विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2023) के अवसर पर आज 01 जून 2023 को पर्यावरण सप्ताह के प्रथम दिवस जनपद प्राथमिक शाला जलसो संकुल–पौसरा विकासखंड-बिल्हा बिलासपुर में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर के द्वारा लाइफ शपथ कार्यक्रम लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट के लिए शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण, पालक गण, जनप्रतिनिधि गण,जलसो प्रधान पाठिका श्रीमती निशा अवस्थी, इको क्लब के प्रभारी शिक्षक  बसंत कुमार पांडे , स्कूल में पढ़ने वाली छात्र -छात्राएं बड़ी संख्या में किशोर बच्चे आदि सम्मिलित हुए।

World Environment Day 2023:  आज पूरे देश में 1 जून 2023 को प्रातः 8:00 से शाम 5:00 बजे तक शपथ का कार्यक्रम रखा गया है।  पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनभागीदारी मे जागरूकता लाने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की अभिनव पहल है। साथ ही प्रधान पाठिका निशा अवस्थी जी के द्वारा मंदिर के पास स्मार्ट माता अरुणा देवी सूर्यवंशी, ए.एम.सी के महिला सदस्यगण एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यगणों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech