Breaking News

bhilai news : लोग अपनी शक्तियों को पहचान लें तो असंभव कार्य भी कर सकते है …ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

  • तनाव मुक्ति शिविर एक नई उड़ान  का तीसरा दिन

भिलाई, 1 जून 2023।  campussamachar.com,  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग भवन  द्वारा रामनगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुक्तिधाम स्कूल में प्रारम्भ “तनाव मुक्ति शिविर ” के तीसरे दिन  बिलासपुर से पधारी वरिष्ठ  राजयोग शिक्षिका तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्थापित योग आयोग की प्रथम महिला सदस्य ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने मनोबल आत्मविश्वास बढ़ाने के उपाय बताएं।

bhilai durg news :  ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने कहा राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से मन की सुशप्त शक्तियां जागृत होती है।  साधारण लोगों की मन की5% शक्तियां कार्य करती है, तो महान व्यक्तियों की 10% शक्तियां कार्य करती है,यदि व्यक्ति अपनी शक्तियों को पहचान ले तो वह बडे सा बड़ा असंभव कार्य भी कर सकता है।

bhilai news : ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने आगे बताया कि न्यूटन के सिद्धांत के द्वारा बताया कि हर क्रिया की समान और विपरीत क्रिया होती है इसीलिए हमें बहुत सोच समझकर सही और श्रेष्ठ कर्म करने है।  तनाव के समय हमें एक-एक पल भारी लगता है, जो मिलेगा उसे जीवन का दुखड़ा सुनाने लग जाते हैं, लेकिन हमारा दुख कोई सुनना नहीं चाहता और  जीवन में खुश रहना और खुशी बांटना एक कला है।  जैसे मोबाइल का स्टोरेज फुल हो जाता है तो उसमें से पुराना और अनवांटेड चीजें डिलीट करते हैं तो स्पेस खाली होता है और मोबाइल ठीक से कार्य करता है ठीक उसी प्रकार मन से भी वेस्ट, निगेटिव  विचारों, पुरानी बातों को सदा के लिए डिलीट करो, खुश रहो तनाव मुक्त रहो । यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  राजयोग भवन सेक्टर 7, भिलाई ने दी है ।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech