- 1 जून 2023 से बिहार के चंपारण से शुरू हो रही NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा को देश व प्रदेश के कर्मचारियों व शिक्षक संगठनों का भरपूर समर्थन व सहयोग मिल रहा है।
लखनऊ, 30 मई । campussamachar.com, NMOPS/अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने आज बताया कि 1 जून 2023 से बिहार के चंपारण से शुरू हो रही #NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा को देश व प्रदेश के कर्मचारियों व शिक्षक संगठनों का भरपूर समर्थन व सहयोग मिल रहा है।
OPS NEWS : अब तक बड़ी संख्या में विभिन्न संगठन अपना समर्थन दे चुके हैं और यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है । आज #NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा को समर्थन देने वालों में नरेन्द्र विक्रम सिंह प्रान्तीय महासचिव दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ उ0प्र0, शर्ली भंडारी अध्यक्ष राजकीय नर्सेज संघ उ0प्र0,भारत सिंह अध्यक्ष पी0डब्ल्यू0डी0 नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ, हरिकेश प्रसाद अध्यक्ष उ0प्र0चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग उ0प्र0,अतुल बिसरिया प्रान्तीय अध्यक्ष अनुसचिवीय अधिष्ठान संघ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ0प्र0,रामराज दुबे प्रदेश अध्यक्ष उ0प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ,संतोष कुमार पासवान ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉई यूनियन,Andr कुमार यादव प्रान्तीय अध्यक्ष सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन उ0प्र0 , संदीप बडोला प्रदेश अध्यक्ष डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उ0प्र0 समेत कई अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया है।