Breaking News

CG education news : दुर्ग संभाग में पदोन्नति पाये शिक्षकों के पदस्थापना संबंधी सशोधन के आवेदन अमान्य, JD दुर्ग का आदेश-31 मई 2023 तक करें ज्वाइन अन्यथा…

  • उधर JD बिलासपुर ने  ज्वाइनिंग के लिए 10 जून 2023 तक अंतिम  तिथि बढ़ाई

दुर्ग/ बिलासपुर, 30 मई ।  स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सहायक शिक्षक  (एलबी) ई/टी संवर्ग  से उच्च वर्ग शिक्षक (ई/टी संवर्ग ) अंग्रेजी / गणित /जीव विज्ञान /सामाजिक विज्ञान के पद पर पदोन्नति के बाद पदस्थापना आदेश जारी किया गया है,  जिसमें कार्यभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि 31 मई  2023 तक निर्धारित है।

durg education news : पदोन्नत सहायक शिक्षक (एलबी) द्वारा पदस्थापना में संशोधन एवं कार्यभार ग्रहण समय में वृद्धि हेतु प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्र को अमान्य किया जाता है। दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक शिक्षा की ओर से आज जारी किए गए आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि संबंधित पदोन्नति सहायक शिक्षक (एलबी)  पदस्थापना आदेश में निश्चित तिथि तक कार्यभार ग्रहण कर लें अन्यथा पदोन्नति से वंचित होने के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। संयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग संभाग की ओर से आज जारी किए आदेश में पदोन्नति शिक्षकों के लिए चिंता बढ़ा दी है।

bhilai education news : पदोन्नति के बाद जारी पदस्थापना आदेश में संशोधन को लेकर पदोन्नत शिक्षकों ने बड़ी संख्या में संयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग संभाग के यहां अपना प्रतिवेदन दिया था,  उन्हें उम्मीद थी कि दूरदराज के स्कूलों में पदस्थापना के आदेश में उनके आवेदन पर विचार कर संशोधन किया जा सकता है , इसी उम्मीद में बड़ी संख्या में शिक्षक अब तक पदस्थापना आदेश के तहत निर्धारित स्थल पर अपनी ज्वाइनिंग नहीं दे रहे थे लेकिन आज संयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग संभाग की ओर से जारी किए आदेश से ऐसे शिक्षकों की बेचैनी बढ़ा दी है,  जिन्होंने पदस्थापना आदेश में संशोधन को लेकर अपना प्रतिवेदन संयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग संभाग के यहां प्रस्तुत किया था। अब दुर्ग संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार अब ऐसे शिक्षकों को तत्काल 31 मई 2023 को ही पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा अन्यथा की स्थिति में पदोन्नति से वंचित वंचित होने की आशंका हैं।

bilaspur education news : उधर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर की ओर से आदेश अपने संभाग के सभी DEO,  BEO और प्राचार्य को आदेश जारी किया गया है । इस आदेश में कहा गया है कि पदोन्नत हुए शिक्षकों के द्वारा विभाग को पदोन्नत संस्था में संशोधन हेतु आवेदन दिए गए हैं।  अभी आवेदनों का परीक्षण कार्यालयीन स्तर पर किया जा रहा है,  इसलिए पदभार कार्यभार ग्रहण की तिथि में 10 जून 2023 तक की वृद्धि की जाती है।

JD education  बिलासपुर का आदेश देखने के लिए क्लिक करें 

bilaspur JD office order

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech