Breaking News

Bahraich News : मैदानी बाबा आश्रम में मना माँ गायत्री जयंती व गंगा दशहरा पावन पर्व, सभी ने लिया यह संकल्प, देखें VIDEO

  • पर्व पूजन के उपरांत आगंतुक अतिथियों ने माँ गायत्री व गंगा दशहरा पर व्याख्यान प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों से जल व पर्यावरण संरक्षण तथा मानवमात्र की सेवा का संकल्प दिलवाया।

बहराइच 30 मई  campussamachar.com,  माँ गायत्री जयंती व गंगा दशहरा पावन पर्व आज गायत्री चेतना केंद्र (मैदानी बाबा आश्रम) घसियारी पूरा में आस्था , श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया।  गायत्री चेतना केंद्र के तत्वावधान में आयोजित समारोह में सैंकड़ों गायत्री परिजन , पर्यावरणविद , समाजसेवी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का शुभारंभ पीत वस्त्र धारी महिलाओं के द्वारा युग संगीत प्रस्तुतिकरण के साथ हुआ।  पर्व पूजन के उपरांत आगंतुक अतिथियों ने माँ गायत्री व गंगा दशहरा पर व्याख्यान प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों से जल व पर्यावरण संरक्षण तथा मानवमात्र की सेवा का संकल्प दिलवाया।

Bahraich News :  गायत्री चेतना केंद्र की ओर से आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि (नव निर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच) सुधा टेकड़ीवाल ने कहा कि, माँ गायत्री युग शक्ति हैं जिनकी श्रद्धापूर्वक पूजन अर्चन से सम्पूर्ण मानव जगत का कल्याण सम्भव है।  टेकड़ीवाल ने जल व पर्यावरण संरक्षण को मानव जीवन के लिए महत्व का विषय बताते हुए लोगों से आवाहन किया कि वे नदियों को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग करें तथा अधिकाधिक संख्या में वृक्ष रोपण करें ताकि पर्यावरण मानव जीवन के अनुकूल बनी रह सके।

Bahraich News : मालवीय मिशन के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , बहराइच की जीवन रेखा माने जाने वाली सरयू नदी को सदानीरा व सरस सलिला बनाए रखने के लिए संगठन की ओर से लगातार बहुआयामी कार्यक्रम चलाया जा रहा है साथ ही नदी के तटीय इलाकों में स्थानीय जन सहयोग से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण व उनको संरक्षित करने का भागीरथी प्रयास किया जा रहा है।

up news in hindi : पर्यावरणविद वरिष्ठ पत्रकार मुकेश पाण्डेय ने बहराइच की धरती को पर्यावरण के लिए सर्वथा समृद्ध बताते हुए आवाहन किया कि नदियों के संरक्षण के लिए योजनाबद्ध तरीकों से जन सहयोग व प्रशासन से समन्वय बनाकर प्रभावी कार्ययोजना बनाए जाने की आवश्यकता है ताकि बहराइच की नदियों व झीलों को जीवनदान मिल सके और जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण को गति मिल सके।

प्रख्यात संत स्वामी विष्णु देवाचार्य महाराज जी ने सरयू नदी को रामायण कालीन बताते हुए इसके महात्म्य को जन जन तक पहुचाने के लिए बड़ा जल आंदोलन खड़ा करने का आवाहन किया।  वरिष्ठ समाजसेवी अनिल त्रिपाठी एडवोकेट ने गायत्री परिजनों के साथ मिलकर जल व पर्यावरण संरक्षण के लिए घर-घर जन संपर्क कार्यक्रम चलाए जाने का आवाहन किया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य आर०पी०एन श्रीवास्तव ने गायत्री चेतना केंद्र के माध्यम से जन जागरण कार्यक्रम चलाए जाने का आवाहन किया।

महिला गायत्री परिजन रेखा श्रीवास्तव , मिथलेश श्रीवास्तव , व कांति मिश्र के द्वारा सामुहिक पर्व पूजन व सामूहिक सुंदर पाठ का कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया। समापन अवसर पर हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष पर आयोजकों द्वारा उत्कृष्ट समाजसेवा व पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ पत्रकार मुकेश पाण्डेय व संजीव श्रीवास्तव को सम्मानित भी किया गया तथा पर्यावरण व जल संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया।

Bahraich News today : इस अवसर पर प्रमुख रूप से चेतना केन्द्र के उपाध्यक्ष राधेश्याम श्रीवास्तव , शिवपूजन वर्मा , संघ विचारक अर्जुन कुमार दिलीप , समाजसेवी सुशील श्रीवास्तव , सभासद धनंजय सिंह , प्रखर विशाल शर्मा , डॉ कपिल शुक्ल , समाजसेवी प्रेमचन्द श्रीवास्तव , प्रेमा देवी , मंजू माया सिंह , शीला श्रीवास्तव , नीलम चौधरी , राहुल देवांशु व हिमांशु , पंडित जगदीश मिश्र , प्रभावती वर्मा समेत सैंकड़ों गायत्री परिजन उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech