- बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ
- बालिका विद्यालय में घरेलू हिंसा विषय पर कार्यशाला आयोजित
लखनऊ, 16 मई । campussamachar.com, जैसे-जैसे हम सभ्य और विकसित होते जा रहे हैं वैसे वैसे सामाजिक असमानता, लैंगिक असमानता, जातीय असमानता और ऐसी बहुत सारी विसंगतियों की खाई हम सबको अपने आसपास देखने को मिलती है, जो कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है। जहां तक घरेलू हिंसा की बात करें तो आज अनेक उदाहरण निम्नवर्ग ही नहीं उच्चवर्ग और सफेदपोश वर्ग में भी आए दिन देखने को मिलते हैं, जिनसे बचने का एकमात्र तरीका है अपने संस्कारों और व्यवहार में शालीनता लाना। वह व्यवहार दूसरों के साथ न करना जो स्वयं अपने लिए पसंद न हो।
lucknow education news : बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ (BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW.) में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के माध्यम से परिवार और समाज की कुरीतियों से बचाने के लिए प्रायः ऐसे विषयों की शिक्षा-दीक्षा और संस्कार दिए जाते हैं कि वे शिक्षित होने और विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के साथ-साथ समाज में अपने आत्मसम्मान के साथ रहें, अपनों को रख सकें और सक्षम होकर दूसरों की मदद भी कर सकें।
lucknow news : इसी क्रम में पहल संस्था की डायरेक्टर डॉ अंजना थडानी और चाइल्ड हेल्प लाइन की डायरेक्टर डॉ संगीता शर्मा द्वारा बालिका विद्यालय(BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW.) की छात्राओं को घरेलू हिंसा तथा महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने दुर्व्यवहार और उससे बचाव के प्रति जागरूक किया गया।
campus news : इस कार्यक्रम में विद्यालय (BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW.) की शिक्षिकाएं पूनम यादव, अनिता श्रीवास्तव, माधवी सिंह, मंजुला यादव, मीनाक्षी गौतम, प्रतिभा रानी उपस्थित थीं। विद्यालय की छात्राओं ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विद्यालय (BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW.) की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने डॉ अंजना थडानी और डॉ संगीता शर्मा का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कारों से ही बेटियों को सक्षम बनाकर उनको विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है और तभी वह अपने और अपनों के आत्मसम्मान की रक्षा कर सकती हैं। यह जानकारी डॉ लीना मिश्र प्रधानाचार्य ने दी है ।