Breaking News

lucknow news : भारत स्काउट और गाइड द्वारा जेठ के दूसरे बड़े मंगल पर राजकीय जुबली, शशि भूषण बालिका सहित इन संस्थाओं में किया भण्डारे व जल प्याऊ शिविर का आयोजन, देखें तस्वीरें

  •  भंडारे में प्रसाद व जल सेवा ग्रहण करने वालों ने दी दुआएं

लखनऊ। 16 मई । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड, लखनऊ द्वारा आज दिनांक 16 मई, 2023 ज्येष्ठ माह के द्वितीय बडे मंगल के सुअवसर पर शशी भूषण बालिका इण्टर कालेज, राजकीय जुबली इण्टर कालेज, योगेश्वर ऋषिकुल इण्टर कालेज एवं दयानन्द कन्या इण्टर कालेज, महानगर मे भण्डारे व जल प्याऊ शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शशि भूषण बालिका इण्टर कालेज, लालकुआं में मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश मिश्र, उप शिक्षा निदेशक षष्ठ मण्डल, लखनऊ एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, उपाध्यक्ष एवं पायनियर माण्टेसरी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह, जिला कमिश्नर गाइड संगीता अग्रवाल, जिला सचिव अनिल षर्मा ने हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर भोग लगाया तथा जनसामान्य को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, संयुक्त सचिव डा0 मीता श्रीवास्तव, डी0ओ0सी0 गाइड मधु हंसपाल के साथ विद्यालय की गाइड कैप्टन, शिक्षिकाऐं एवं गाइड्स उपस्थित रही।

राजकीय जुबली इण्टर कालेज में मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश मिश्र, उप शिक्षा निदेशक षष्ठ मण्डल, लखनऊ एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, जिला सचिव अनिल शर्मा, राजकीय जुबली इण्टर कालेज के स्काउट मास्टर एवं ट्रेनिंग काउन्सलर (स्काउट) सत्य शकर मिश्र ने हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर भोग लगाया तथा जनसामान्य को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, संयुक्त सचिव डा0 मीता श्रीवास्तव, विद्यालय के स्काउट मास्टर नियामत उल्लाह खां के साथ विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं के साथ स्काउट्स उपस्थित रहें।

योगेश्वर ऋषिकुल इण्टर कालेज में मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश मिश्र, उप शिक्षा निदेशक षष्ठ मण्डल, लखनऊ एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, जिला सचिव अनिल शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सहायक जिला कमिष्नर (स्काउट) डा0 गजेन्द्र कुमार मिश्र ने हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर भोग लगाया तथा जनसामान्य को प्रसाद वितरित किया गया।

योगेश्वर ऋषिकुल इण्टर कालेज मे इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री व जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 गज्रेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा नवपदोन्नत अपर शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, संयुक्त सचिव डा0 मीता श्रीवास्तव, विद्यालय के स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा स्काउट्स/गाइड्स उपस्थित रहें।

 

दयानन्द कन्या कालेज में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्या डा0 दिव्या श्रीवास्तव ने हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर भोग लगाया एवं जन समान को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर प्रदेशीय उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, जिला सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, संयुक्त सचिव डा0 मीता श्रीवास्तव के साथ विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं गाइड्स उपस्थित रही। यह जानकारी अनिल शर्मा  जिला सचिव ने दी है।

यहाँ भी हुए आयोजन

जेष्ठ माह के दूसरे बड़े  मंगलवार को आज राजधानी में सुबह से ही जय बजरंगबली , राम भक्त हनुमान की जय जय जयकारों के साथ हजारों हनुमान भक्तों ने अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर में बजरंगबली के दर्शन किए और उन्हें लड्डू का भोग लगाया । बजरंगबली के दर्शन करने के लिए भक्तों ने होकर मंदिर पहुंचे। प्रशासनिक स्तर पर भी काफी कसावट की गई थी।

ज्येष्ठ के दूसरे बड़े मंगल के दिन राजधानी के सभी इलाकों में बड़े पैमाने पर भंडारों का आयोजन किया गया जबकि कई जगह सुंदरकांड का भव्य पाठ हुआ। गौरतलब है कि जेष्ठ माह के सभी मंगलवार बड़ी धूमधाम से मनाये जाते हैं और राम भक्त हनुमान जी के दर्शन और जयकारों के साथ मंगलवार की सुबह शुरू होती है और भक्त लोग बजरंगबली के दर्शन पूजन में व्यस्त रहते हैं। इस अवसर पर तरह तरह के धार्मिक आयोजन करते हैं ।

इस अवसर पर आज  हनुमान टेकरी मंदिर वैभव खंड 2 गोमती नगर लखनऊ में महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड का पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें प्रसाद वितरण किया गया है महिला मंडल में श्रीमती अजीता त्रिपाठी श्रीमती पूजा निशा मिश्रा रेखा अस्थाना एवं हेमा गुरनानी एवं समस्त महिलाओं ने इस आयोजन में सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech