- आज कैंप का रहा तीसरा दिन
बिलासपुर, 16 मई । जनपद प्राथमिक शाला जलसो मे समर कैंप का तीसरा दिन था। आज का टॉपिक मिट्टी के खिलौने था। प्रधान पाठिका जलसो निशा अवस्थी द्वारा बच्चों को मिट्टी के खिलौनों के साथ हिंदी वर्णमाला अंग्रेजी वर्णमाला पहाड़ा और गिनती बनाना सिखाया गया। बच्चे स्वयं भी जानवरों ,फलों, गुड़िया, किचन का सामान, अगरबत्ती स्टैंड, शिवलिंग, गणेश भगवान, सोफा सेट, कार ,बस आदि प्रसन्नता पूर्वक विभिन्न रंगों से पेंट करके बनाएं।